- Hindi News
- Local
- Mp
- Latest Update Mp Weather Rain Photos Rain Video Rain News Madhya Pradesh Bhopal Rains, Weather Latest News Updates: Parts Of MP Capital Received Heavy Rain Today
भोपाल12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- मौसम विभाग के अनुसार, आगामी दो दिन तक भारी बारिश का अनुमान है, अगस्त में जारी रहेगी जोरदार बारिश
- शहर में बारिश इतनी तेज थी कि कई इलाकों में पानी भर गया, वहीं मंदाकिनी सब स्टेशन के चार खंभे धंसक गए
राजधानी में आखिर गुरुवार शाम को झमाझम बारिश हो गई। शाम 6:30 से रात 8:30 बजे तक दो घंटे में भोपाल शहर में डेढ़ इंच से ज्यादा बारिश हुई। शहर में ऐसी बारिश डेढ़ महीने बाद हुई। बैरागढ़ ऑब्जरवेटरी में रात 11:30 बजे तक दो इंच बारिश दर्ज की गई। गुरुवार शाम दाे घंटे हुई तेज बारिश के दौरान काेलार इलाके के मंदाकिनी स्थित बिजली सबस्टेशन की बाउंड्रीवॉल 4 खंभों समेत धंस गई। इस वजह से मंदाकिनी, नयापुरा और जेके तीन से जुड़े 11 फीडरों से जुड़ी 30 से ज्यादा कॉलाेनियों में 40 मिनट से 2 घंटे तक बिजली गुल रही। होशंगाबाद रोड के विद्या नगर, नारायण नगर समेत कई इलाकों में एक से डेढ़ घंटे सप्लाई बाधित रही। तेज बारिश के दौरान नए- पुराने शहर एवं भेल टाउनशिप के कुछ इलाकाें में कई घरों में पानी भर गया।







































0