Leopards roared when hunting escaped, children studying sounded records | शिकार के भागने पर गुर्राए तेंदुए, पढ़ाई कर रहे बच्चों ने आवाज कर ली रिकॉर्ड

Leopards roared when hunting escaped, children studying sounded records | शिकार के भागने पर गुर्राए तेंदुए, पढ़ाई कर रहे बच्चों ने आवाज कर ली रिकॉर्ड


जबलपुर5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

लाल घेरे में तेंदूए के पदचिन्ह।

  • घटना के वक्त राठी के छोटे भाई आलोक राठी के बच्चे पढ़ाई कर रहे थे
  • नवम्बर 2019 में पहली बार तेंदुए को नयागाँव क्षेत्र में देखा गया था और तब से अब तक वह कई बार दिखाई दे चुका है

बुधवार की रात करीब साढ़े 10 बजे नयागाँव सोसायटी निवासी चार्टर्ड अकाउंटेंट रवि राठी के बँगले के बाहर दो तेंदुओं ने आवारा कुत्तों पर अटैक किया। लेकिन अटैक फेल होने के कारण कुत्ते बच निकले, जिसके बाद तेंदुओं ने जोर-जोर से गुर्राना शुरू कर दिया।

घटना के वक्त श्री राठी के छोटे भाई आलोक राठी के बच्चे पढ़ाई कर रहे थे। कुत्तों के लगातार भौंकने और गुर्राहट की अलग आवाज आने के कारण बच्चों ने खिड़की से मोबाइल में रिकॉर्डिंग की।

अँधेरा और दूरी ज्यादा होने के कारण तेंदुओं की तस्वीरें या वीडियो तो नहीं बन पाया, लेकिन ऑडियो में तेंदुओं की गुर्राहट साफ सुनाई दे रही थी। देर रात इस घटना के बाद श्री राठी ने सोसायटी अध्यक्ष रजत भार्गव को जानकारी दी और श्री भार्गव के साथ सोसयाटी के कई लोग राठी परिवार से मिलने पहुँच गए। गाड़ियों की आवाजाही से तेंदुए तो जंगल की तरफ निकल गए, लेकिन जब चेक किया गया तो बँगले के बाहर अलग-अलग साइज के तेंदुओं के पगमार्क मिले।

भार्गव ने बताया कि इस घटना की जानकारी वन विभाग को दे दी गई है, वन विभाग की रेस्क्यू टीम भी देर रात पहुँची और गुरुवार को दिनभर पेट्रोलिंग हुई।

नयागाँव इलाके में आतंक का पर्याय बने तेंदुए के परिवार का सुरक्षित स्थान में हो पुनर्वास
पिछले कई महीनों से नयागाँव क्षेत्र में आतंक का पर्याय बने तेंदुए और उसके परिवार का विशेषज्ञों की सलाह पर सुरक्षित स्थान में पुनर्वास किए जाने को लेकर दायर जनहित याचिका पर हाईकोर्ट ने गुरुवार को प्रदेश सरकार व अन्य को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। नयागाँव निवासी रजत भार्गव की ओर से दायर मामले पर चीफ जस्टिस अजय कुमार मित्तल और जस्टिस अतुल श्रीधरन की युगलपीठ ने अगली सुनवाई 1 सितंबर को निर्धारित की है।

आवेदक का कहना है कि नवम्बर 2019 में पहली बार तेंदुए को नयागाँव क्षेत्र में देखा गया था और तब से अब तक वह कई बार दिखाई दे चुका है। उसके बाद से वहाँ पर एक नर, एक मादा तेंदुए को दो शावकों के साथ भी देखा गया। तेंदुओं के कारण क्षेत्र के हर एक घर में दहशत बरकरार होने के चलते यह याचिका दायर की गई। मामले पर प्रारंभिक सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता आदित्य संघी और राज्य सरकार की ओर से अतिरिक्त महाधिवक्ता पुष्पेन्द्र यादव हाजिर हुए।

0



Source link