Madhya Pradesh Ganeshotsav Ganesh Chaturthi 2020 Guidelines; All You Need To Know Immerse Idols Rules | भोपाल में सार्वजनिक विसर्जन पर रोक; 4 फीट से बड़ी मूर्ति नहीं रख सकते, पांच से ज्यादा लोग जमा नहीं हो सकते

Madhya Pradesh Ganeshotsav Ganesh Chaturthi 2020 Guidelines; All You Need To Know Immerse Idols Rules | भोपाल में सार्वजनिक विसर्जन पर रोक; 4 फीट से बड़ी मूर्ति नहीं रख सकते, पांच से ज्यादा लोग जमा नहीं हो सकते


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Madhya Pradesh Ganeshotsav Ganesh Chaturthi 2020 Guidelines; All You Need To Know Immerse Idols Rules

भोपाल4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

राजधानी भोपाल में भी इस बार गणेश उत्सव की धूम नजर नहीं आएगी। शनिवार से शुरू हो रहे इस उत्सव के पूर्व माता मंदिर चौराहा के पास लगी दुकान पर एक बालक भगवान की प्रतिमा को देखता हुआ। फोटो- अनिल दीक्षित

  • सिर्फ घरों में ही गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन होगा, झांकी, रैली और जूलूस भी नहीं होंगे
  • कलेक्टर सभी सर्वाजनिक कार्यक्रमों पर सितंबर तक पूरी तरह प्रतिबंध लगा चुके हैं

इस बार शनिवार से शुरू हो रहे गणेश उत्सव पर न तो सड़कों पर रंगीन लाइट नजर आएगी और न किसी तरह का कोई सार्वजनिक आयोजन ही दिखेगा। राजधानी भोपाल में गणेश प्रतिमा की ऊंचाई भी 4 फीट से ज्यादा नहीं हो सकती है। इतना ही नहीं एक जगह पर 5 से ज्यादा लोग भी जमा नहीं हो सकते हैं। घरों में ही प्रतिमाओं का विसर्जन भी करना होगा। भोपाल में कलेक्टर अविनाश लवानिया के निर्देश के बाद अब अगस्त के साथ ही सितंबर भी कोई सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं हो पाएंगे।

घरों में गणेश प्रतिमाएं स्थापित करने के लिए लोग भोपाल में खरीदारी करते हुए।

घरों में गणेश प्रतिमाएं स्थापित करने के लिए लोग भोपाल में खरीदारी करते हुए।

यह गाइड लाइन है

  • घरों में ही प्रतिमाओं की स्थापना होगी, विसर्जन भी घरों में ही करना होगा
  • प्रतिमाओं की ऊंचाई 4 फीट से कम रहेगी। इससे अधिक होने पर कार्रवाई की जाएगी
  • सार्वजनिक रूप से न तो पंडाल ही लगेंगे और न ही प्रतिमाओं की स्थापना होगी
  • डीजे आदि के बजाने की अनुमति भी नहीं है
  • सभी तरह के धार्मिक जुलूस और रैली निकालने पर भी रोक इस बार किसी तरह का सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं होगा। ज्यादा ऊंचाई की प्रतिमाएं भी घरों में स्थापित नहीं कर सकते हैं।

इन आयोजनों पर पड़ेगा असर
सार्वजनिक स्थानों पर किसी प्रकार की मूर्ति, झांकी एवं ताजिए आदि स्थापित नहीं किए जाएंगे। लवानिया ने कहा कि लोग अपने घरों में पूजा, उपासना करें। कोविड 19 की रोकथाम और बचाव के लिए यह आवश्यक है। इसमें कहा गया है कि 22 अगस्त को गणेश उत्सव, 1 सितंबर तक पयूर्षण पर्व , 29 अगस्त को डोल ग्यारस एवं कत्ल की रात, 30 अगस्त मोहर्रम, 1 सितंबर से 20 दिन चतुर्दशी, श्राद्ध पक्ष और 17 सितंबर को पितृ मोक्ष अमावस्या के त्यौहार हैं।

बड़ी मूर्ति बनाने पर कारखाने सील किए
कोरोना की वजह से बड़ी प्रतिमाएं बनाने पर रोक लगाई गई है। कुछ मूर्तिकार 4 से लेकर 8 फीट तक की मूर्तियां बना रहे थे। जानकारी मिलने पर हबीबगंज क्षेत्र में मूर्तियां बनाने वालों के यहां निरीक्षण किया गया। इसके बाद तीन मूर्तिकारों के यहां 200 से ज्यादा बड़ी मूर्तियां बनना पाया गया। जिस स्थान पर मूर्तियां बन रही थीं उसे सील कर दिया गया है। यहां 33 प्रतिमाएं तो 8 फीट तक मिलीं।

0



Source link