नई दिल्ली: खेल मंत्रालय ने शुक्रवार को पूर्व में खेल रत्न हासिल करने वाली साक्षी मलिक (Sakshi Malik) और मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) को अर्जुन पुरस्कार नहीं देने का फैसला किया जिससे इस साल यह पुरस्कार पाने वाले खिलाड़ियों की संख्या 27 रह गयी है. खेल मंत्रालय ने हालांकि देश के सर्वोच्च खेल पुरस्कार खेल रत्न के लिए जिन 5 खिलाड़ियों के नाम की सिफारिश की गयी थी, उन्हें स्वीकार कर लिया है. पिछले सप्ताह न्यायमूर्ति (रिटायर्ड) मुकुंदकम शर्मा की अगुवाई वाली चयनसमिति ने अर्जुन पुरस्कार के लिये 29 खिलाड़ियों के नाम खेल मंत्रालय के पास भेजे थे.
यह भी पढ़ें-‘राजीव गांधी खेल रत्न’ का ऐलान, रोहित शर्मा समेत 5 खिलाड़ियों को मिलेगा ये अवॉर्ड
इस लिस्ट में रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता पहलवान साक्षी मलिक और 2017 की विश्व भारोत्तोलन चैंपियन मीराबाई चानू का नाम भी शामिल था लेकिन इन दोनों को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित करने का अंतिम फैसला खेल मंत्री किरेन रिजिजू पर छोड़ दिया गया था. असल में इन दोनों खिलाड़ियों को पहले ही देश का सर्वोच्च खेल पुरस्कार खेल रत्न मिल चुका था. इन दोनों के नाम को सूची में शामिल करने की आलोचना भी हुई थी.
Ministry of Youth Affairs and Sports congratulates all the winners of National Sports Awards for the year 2020. We highly appreciate each of your contribution to Indian Sports. @KirenRijiju @PMOIndia@Media_SAI @PIB_Indiahttps://t.co/Sw7oKszb5u
— Dept of Sports MYAS (@IndiaSports) August 21, 2020
इस साल खेल रत्न पाने वाले 5 खिलाड़ियों में स्टार क्रिकेटर रोहित शर्मा, पहलवान विनेश फोगाट, पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता मरियप्पन थंगवेलु, टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा और महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल शामिल हैं. मंत्रालय ने अपनी औपचारिक प्रेस विज्ञप्ति में इसकी पुष्टि की है.
कोरोना वायरस महामारी की वजह से पहली बार अवॉर्ड वितरण समारोह 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस पर वर्चुअल आयोजित किया जाएगा. पहले इसके लिए राष्ट्रपति भवन में पुरस्कार समारोह का आयोजन किया जाता था.
(इनपुट-भाषा)
LIVE TV