Suresh Raina grateful to PM Narendra Modi for warm letter after retirement: Thank you for the appreciation | धोनी के बाद पीएम मोदी ने लिखी सुरेश रैना को चिट्ठी, कहा-‘आपको पीढ़ियां याद रखेंगी’

Suresh Raina grateful to PM Narendra Modi for warm letter after retirement: Thank you for the appreciation | धोनी के बाद पीएम मोदी ने लिखी सुरेश रैना को चिट्ठी, कहा-‘आपको पीढ़ियां याद रखेंगी’


नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को चिट्ठी लिखने के एक दिन बाद पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina) को भी चट्ठी लिखी है. ये जानकारी रैना ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए दी है.

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी ने धोनी को लिखी चिट्ठी, माही ने दिया ये जवाब

रैना ने लिखा, ‘जब हम खेलते हैं, तब हम अपना खून पसीना देश के नाम कर देते हैं. इससे बेहतर तारीफ कुछ नहीं हो सकती जब आपको लोगों से प्यार मिलता है और देश के पीएम का स्नेह प्राप्त होता है. नरेंद्र मोदी जी आपकी प्रशंसा भरे शब्दों और शुभकानाओं के लिए शुक्रिया. मैं कृतज्ञता से इसे स्वीकार करता हूं.’

 





Source link