सरकारी नौकरी को लेकर CM का ऐलान, NRA के अंकों के आधार पर मध्यप्रदेश के युवा पाएंगे जॉब  | bhopal – News in Hindi

सरकारी नौकरी को लेकर CM का ऐलान, NRA के अंकों के आधार पर मध्यप्रदेश के युवा पाएंगे जॉब  | bhopal – News in Hindi


शिवराज सरकार ने सरकारी नौकरियों को लेकर बड़ा ऐलान किया है.

प्रदेश की शासकीय नौकरियों के लिए युवाओं को अलग से कोई परीक्षा देने की आवश्यकता नहीं होगी. एनआरए द्वारा आयोजित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर ही इन्हें प्रदेश की शासकीय नौकरियाँ मिलेंगी.

नई दिल्ली. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की कि राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी (एनआरए) के अंकों के आधार पर प्रदेश के युवाओं को सरकारी नौकरियाँ दी जायेंगीं.

प्रदेश की शासकीय नौकरियाँ मिलेंगी
चौहान ने ट्वीट किया, ‘‘अपने युवा बेटे-बेटियों के कल्याण के लिए हमने एक और अनूठा व क्रांतिकारी निर्णय लिया है. प्रदेश की शासकीय नौकरियों के लिए युवाओं को अलग से कोई परीक्षा देने की आवश्यकता नहीं होगी. एनआरए द्वारा आयोजित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर ही इन्हें प्रदेश की शासकीय नौकरियाँ मिलेंगी.’’

नौकरी का अधिकार केवल राज्य के युवाओं काउन्होंने कहा, ‘‘मध्यप्रदेश की सरकारी नौकरियों में नौकरी का अधिकार केवल राज्य के युवाओं का होगा. यह हम पहले ही तय कर चुके हैं.

अलग-अलग परीक्षाएं देने से भी छूट 
अब आपको अलग-अलग परीक्षाएं देने से भी छूट  मिलेगी और यात्रा पर होने वाले अनावश्यक खर्चों से भी छुटकारा मिलेगा. आपके जीवन को बेहतर और खुशहाल बनाना मेरी प्राथमिकता है.’’

ये भी पढ़ें-
UPSC Recruitment 2020: कई पदों के लिए 35 वैकेंसी, एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू

यूपी बोर्ड के 10वीं,12वीं के छात्र दूरदर्शन के जरिए करेंगे ऑनलाइन पढ़ाई

प्रदेश युवाओं को बड़ी राहत
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘एनआरए द्वारा आयोजित परीक्षाओं में प्राप्त अंकों के आधार पर ही नौकरी देने का अभूतपूर्व निर्णय लेने वाला मध्यप्रदेश पहला राज्य है. इससे युवाओं का जीवन सहज, सुगम बनेगा. देश के दूसरे राज्य भी मध्यप्रदेश की इस पहल को अपना कर अपने प्रदेश के बेटे-बेटियों को बड़ी राहत दे सकते हैं.’’





Source link