14-year record of rain in Bhopal broken; More than 8 and a half inches of water rains in 24 hours, water of Bada Talab flows on VIP Road | भोपाल में बारिश का 14 साल का रिकॉर्ड टूटा; 24 घंटे में साढ़े 8 इंच से ज्यादा पानी बरसा, बड़ा तालाब का पानी वीआईपी रोड पर बहा

14-year record of rain in Bhopal broken; More than 8 and a half inches of water rains in 24 hours, water of Bada Talab flows on VIP Road | भोपाल में बारिश का 14 साल का रिकॉर्ड टूटा; 24 घंटे में साढ़े 8 इंच से ज्यादा पानी बरसा, बड़ा तालाब का पानी वीआईपी रोड पर बहा


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • 14 year Record Of Rain In Bhopal Broken; More Than 8 And A Half Inches Of Water Rains In 24 Hours, Water Of Bada Talab Flows On VIP Road

भोपाल14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भोपाल में बड़ा तालाब लबालब होने से भदभदा डैम के 6 गेट खोल दिए गए हैं, इस डैम में कल आठ गेट हैं। पानी का दबाव इतना ज्यादा था कि प्रशासन को डैम के गेट खोलने का निर्णय लेना पड़ा।

  • बड़ा तालाब लबालब होने पर सीजन में पहली बार भदभदा डैम के 6 गेट खोले गए
  • दोपहर 12.30 बजे से कलियासोत डैम के चार गेट खोले गए, केरवा डैम के गेट भी खुले

राजधानी भोपाल में शुक्रवार की सुबह से लेकर शनिवार की सुबह तक रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई है। यहां पर अगस्त में एक दिन में सबसे ज्यादा बारिश का 14 साल का रिकॉर्ड टूट गया है। यहां पर 24 घंटे में 215.4 मिली मीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। इससे पहले भोपाल में 14 अगस्त 2006 को 299 मिमी बारिश हुई थी। इधर, बड़ा तालाब लबालब भर जाने से पानी वीआईपी रोड पर बहने लगा है। वहीं शनिवार को सुबह पहले भदभदा डैम के एक-एककर छह गेट खोलने पड़ गए। इसके बाद कलियासोत डैम के दो गेट भी खोल गए दिए गए हैं। शहर में भारी बारिश का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि एक ही दिन में छह घंटे के अंदर दोनों बड़े डैम के गेट खोलने पड़ गए।

भोपाल तालाब के लबालब भर जाने से कलियासोत डैम के गेट खोल दिए गए हैं।

भोपाल तालाब के लबालब भर जाने से कलियासोत डैम के गेट खोल दिए गए हैं।

राजधानी में 24 घंटे से जारी भारी बारिश के चलते भोपाल की लाइफ लाइन बड़ा तालाब लबालब भर गया है। इस कारण सीजन में पहली बार भदभदा डैम के छह गेट और कलियासोत डैम के दो गेट खोल दिए गए हैं। बड़ा तालाब में लगातार आ रहे बैक वाटर और कोलांस नदी का पानी का दबाव लगातार बढ़ने से पानी वीआईपी रोड पर बहने लगा है।

भदभदा डैम के आठ में से 6 गेट खोल दिए गए हैं।

भदभदा डैम के आठ में से 6 गेट खोल दिए गए हैं।

14 साल का रिकॉर्ड टूटा मौसम विभाग के मुताबिक, 24 घंटे में भोपाल में 215.4 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। यानी करीब साढ़े 8 इंच पानी बरसा है। यह 14 साल में अगस्त में एक दिन की सबसे ज्यादा बारिश है। इसके पहले 2006 में 14 अगस्त को 299 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई थी। बताते हैं कि तब भोपाल का छोटा तालाब का पानी सड़क पर भर गया था।

भदभदा डैम के गेट खुल गए, लोगों को सायरन बजाकर सचेत किया गया, लेकिन बारिश का आनंद लेने लोग पहुंचते रहे।

भदभदा डैम के गेट खुल गए, लोगों को सायरन बजाकर सचेत किया गया, लेकिन बारिश का आनंद लेने लोग पहुंचते रहे।

शहर के निचले इलाकों में पानी भरा

इधर को कोलांस नदी में भी बाढ़ आ गई है, जिससे रातीबड़-सीहोर रोड पर यातायात बाधित हो गया है। कुछ लोगों के पानी में फंसे होने की भी सूचना है। वहीं रात भर हुई बारिश के चलते भोपाल के महामाई बाग, पुष्पा नगर, रेलवे कॉलोनी, शाहपुरा, साकेत नगर, कोलार रोड की कालोनियां, भदभदा रोड की कॉलोनियां, भानपुर, 11 मिल और मिसरोद के आसपास के इलाकों में लोगों के घरों में भी पानी भर गया है। जिससे वहां के लोगों को राहत पहुंचाने का काम भी शुरू हो गया है।

भोपाल का बड़ा तालाब लबालब भर जान से पानी वीआईपी रोड पर बहने लगा है।

भोपाल का बड़ा तालाब लबालब भर जान से पानी वीआईपी रोड पर बहने लगा है।

0



Source link