Bhadbhada’s gates open, all lakes of the city including Chhota Talab overflow, petrol pump submerged, 4 feet water filled on road to station | भदभदा डैम के गेट खुले, छोटा तालाब समेत शहर की सभी झीलें ओवरफ्लो, पेट्रोल पंप डूबा, स्टेशन जाने वाली रोड पर 4 फीट पानी भरा

Bhadbhada’s gates open, all lakes of the city including Chhota Talab overflow, petrol pump submerged, 4 feet water filled on road to station | भदभदा डैम के गेट खुले, छोटा तालाब समेत शहर की सभी झीलें ओवरफ्लो, पेट्रोल पंप डूबा, स्टेशन जाने वाली रोड पर 4 फीट पानी भरा


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhadbhada’s Gates Open, All Lakes Of The City Including Chhota Talab Overflow, Petrol Pump Submerged, 4 Feet Water Filled On Road To Station

भोपाल12 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

अल्पना तिराहा स्थित पेट्रोल पंप में करीब 3 फीट पानी भर गया। यहां रोड पर ही करीब डेढ़ फीट से ज्यादा पानी है।

  • बारिश से एक बार फिर शहर के हाल बेहाल हो गए, कई निचली बस्तियों और कॉलोनियों में पानी भर गया
  • भदभदा के गेट खुले, छोटा और तीन सीढ़ी तालाब, शाहपुरा झील, हथाई खेड़ा डैम समेत भोपाल की सभी झीलें ओवरफ्लो हो गईं

राजधानी भोपाल में बारिश का आज तीसरा दिन है। शुक्रवार शाम 5.30 बजे से शनिवार सुबह 8.30 बजे तक 8.50 इंच बारिश हो चुकी है। बारिश का सिलसिला अभी जारी है। अनुमान लगाया जा रहा है कि आज शाम तक 24 घंटे में 10 इंच से ज्यादा बारिश हो जाएगी। बारिश से एक बार फिर शहर के हाल बेहाल हो गए। कई निचली बस्तियों और कॉलोनियों में पानी भर गया है। बारिश के चलते सड़कों पर आवाजाही कम है। ज्यादातर बाजार बंद हैं।

शनिवार सुबह बड़े तालाब के फुल टैंक लेवल होते ही भदभदा डैम के गेट खोल दिए गए।

शनिवार सुबह बड़े तालाब के फुल टैंक लेवल होते ही भदभदा डैम के गेट खोल दिए गए।

अल्पना तिराहे से स्टेशन की ओर जानी वाली सड़क पर करीब 4 फीट पानी भरा है। यहां से आवागमन बंद कर दिया गया है।

अल्पना तिराहे से स्टेशन की ओर जानी वाली सड़क पर करीब 4 फीट पानी भरा है। यहां से आवागमन बंद कर दिया गया है।

अल्पना तिराहे स्थित पेट्रोल पंप के सामने की दुकानों में करीब 2 फीट से ज्यादा पानी भर गया है।

अल्पना तिराहे स्थित पेट्रोल पंप के सामने की दुकानों में करीब 2 फीट से ज्यादा पानी भर गया है।

भोपाल टॉकीज चौराहे पर दुकानों में पानी भरा है।

भोपाल टॉकीज चौराहे पर दुकानों में पानी भरा है।

सेफिया कॉलेज रोड बारिश के पानी से इस तरह से डूबी नजर आ रही है।

सेफिया कॉलेज रोड बारिश के पानी से इस तरह से डूबी नजर आ रही है।

भारी बारिश से छोटा तालाब ओवरफ्लो हो गया।

भारी बारिश से छोटा तालाब ओवरफ्लो हो गया।

बाणगंगा के पास ओवरफ्लो हुआ छोटा तालाब। यहां तालाब का पानी राजभवन के पीछे की सड़क तक आ गया है।

बाणगंगा के पास ओवरफ्लो हुआ छोटा तालाब। यहां तालाब का पानी राजभवन के पीछे की सड़क तक आ गया है।

भारी बारिश से शाहपुरा झील ओवरफ्लो हो गई है।

भारी बारिश से शाहपुरा झील ओवरफ्लो हो गई है।

प्रशासन अकादमी के सामने भरा शाहपुरा झील का पानी।

प्रशासन अकादमी के सामने भरा शाहपुरा झील का पानी।

शाहपुरा झील के ओवरफ्लो होते ही मनीषा मार्केट के सामने वाली सड़क को बंद कर दिया गया है।

शाहपुरा झील के ओवरफ्लो होते ही मनीषा मार्केट के सामने वाली सड़क को बंद कर दिया गया है।

हथाईखेड़ा डैम के ओवरफ्लो होते ही साइफन अपने आप खुल गए।

हथाईखेड़ा डैम के ओवरफ्लो होते ही साइफन अपने आप खुल गए।

तलैया स्थित काली मंदिर में छोटे तालाब का पानी आ गया है।

तलैया स्थित काली मंदिर में छोटे तालाब का पानी आ गया है।

0



Source link