- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal Airport’s Runway Filled With Water; In The Afternoon, Flights From Delhi And Hyderabad To Bhopal Were Canceled, Flights From Mumbai To Nagpur Diverted.
भोपाल8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारी बारिश से भोपाल एयरपोर्ट भी पानी-पानी हो गया है। यहां के रनवे में पानी भर जाने से शनिवार को आने वाली फ्लाइट कैंसिल करनी पड़ीं।
- सुबह मुंबई से भोपाल आने वाली फ्लाइट को नागपुर डायवर्ट किया गया था
- शाम को 4 बजे दिल्ली से आने वाली फ्लाइट को भी कैंसिल कर दिया गया है
भोपाल में 24 घंटे से जा रही भारी बारिश से राजधानी पानी-पानी हो गई है। शनिवार को बारिश की वजह से राजाभोज एयरपोर्ट रनवे के सेंट्रल लाइन पर पानी भर गया, जिससे बेंगलुरु, हैदराबाद और दिल्ली से भोपाल आने वाली आज की सभी पांचों फ्लाइट कैंसिल करनी पड़ीं। वहीं, मुंबई से आने वाली एक फ्लाइट को नागपुर डायवर्ट किया गया था, लेकिन बाद में वह भी भोपाल नहीं आ सकी।
24 घंटे से राजधानी में जारी बारिश की वजह से राजाभोज एयरपोर्ट के रनवे की सेंट्रल लाइन पर करीब दो फीट पानी भर गया था, जिसे निकालने के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ने मशीनें लगाईं, लेकिन समय पर पानी नहीं निकाला जा सका। जिससे सुबह सबसे पहले मुंबई से आने वाली इंडिगो की फ्लाइट को नागपुर के लिए डायवर्ट कर दिया गया। वहीं, दिल्ली-भोपाल-दिल्ली की दो, हैदराबाद-भोपाल-हैदराबाद, बेंगलुरु-भोपाल-बेंगलुरु की सभी इंडिगो फ्लाइट्स को कैंसिल करना पड़ा।

भोपाल के राजाभोज एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स का शेड्यूल।
एयरपोर्ट के अधिकारियों का कहना है कि रनवे पर पानी भर जाने से आज आने वाली फ्लाइट्स कैंसिल करनी पड़ीं।
कोलांस नदी में बाढ़ से किसान का परिवार फंसा
भोपाल-पिपलिया धाकड़ गांव में कोलांस नदी में आई अचानक बाढ़ से पानी घुस गया और यहां पर एक परिवार फंस गया। असल में किसान का परिवार खेत पर बने मकान में रात को रुका था। कोलांस नदी के बाढ़ के पानी में किसान का घर डूब गया है और परिवार ने छत पर चढ़कर जान बचाई। बाढ़ में फंसे परिवार 5 सदस्य और बच्चे फंसे हुए हैं।
0