- Hindi News
- Local
- Mp
- Driver, Including Magic Auto, Drifted While Crossing The Parasia River In Raisen, Missed The Water Depth Assessment
रायसेन42 मिनट पहले
रायसेन जिले में परासिया नदी के रपटे में एक मैजिक ऑटो बह गया। इसमें सवार ड्राइवर लापता है, दो अन्य की जान बचा ली गई है।
- रायसेन में तेज बारिश से रपटे के ऊपर तेजी से बह रहा था पांच फीट गहरा पानी
- जिले में जारी भारी बारिश के चलते बारना डैम के पांच गेट खोले गए हैं, अलर्ट
जिले में लगातार जारी बारिश के चलते भानपुर गढ़ी स्थित परासिया नदी के रपटे के तेज बहाव में मैजिक ऑटो बह गया। रपटे में बह रहे नदी के पानी और उसकी गहराई का ड्राइवर को अंदाजा नहीं लगा। तेज बारिश से नदी उफान पर थी और ड्राइवर ने ऑटो मैजिक पानी में घुसाकर जल्दी से पार करने की कोशिश की, लेकिन वह बहने लगा। बहाव इतना तेज था कि अन्य ऑटो सवार दो व्यक्ति इस घटना में सुरक्षित बच गए। पुलिस मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर पानी में बहे व्यक्ति की तलाश कर रही है।
तहसील के ग्राम जैतपुर उड़मऊ में रिलायंस टावर पर सामान देने के लिए भोपाल से एक व्यक्ति आया था। वह सामान देकर वापस लौट रहा था। इस बीच वह मैजिक ऑटो से भानपुर गढ़ी स्थित परासिया नदी से बारिश के बाद नदी उफान पर होने एवं रपटा के जलमग्न होने के बावजूद अपने ऑटो को नदी के रपटे से निकालने लगा। पानी के तेज बहाव में ऑटो अनियंत्रित होकर पलट कर बह गया।
रपटे पर तेज बहाव में ऑटो दूर तक बहता रहा, लेकिन ड्राइवर का पता नहीं लगा।
ऑटो में दो अन्य लोग बचे
ऑटो में अन्य दो व्यक्ति भी उसके साथ सवार हो गए थे, जो इस घटना में सुरक्षित बाहर निकल आए। किन्तु चालक ऑटो सहित बह गया। रिलायंस टॉवर पर जैतपुर में काम करने वाले कर्मचारी कमलसिंह ने बताया कि ऑटो चालक लगभग 40 वर्षीय था तथा उसकी पहचान उसे नहीं है। घटना की सूचना के तत्काल बाद ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के साथ नदी में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। ऑटो चालक की तलाश की जा रही है। पुलिस टीआई डीडी आजाद ने बताया कि ऑटो चालक की नदी में तलाश की जा रही है।

रायसेन में बारना डैम के चार गेट खोल दिए गए हैं। साथ ही निचले इलाके के गांवों में अलर्ट कर दिया गया है।
भारी बारिश के चलते बारना डैम के चार गेट खोले
इधर, रायसेन में जारी भारी बारिश के चलते बारना डैम के पांच गेट खोले गए हैं। इससे यहां पर 5 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया। इसके साथ ही जिला प्रशासन ने बरेली की निचली बस्तियों में अलर्ट जारी कर दिया है। दो दिनों से लगातार हो रही बारिश से यहां पर हालात बिगड़ने लगे हैं। बताया जा रहा है कि बारना पुल पर अब और पानी बढ़ेगा। अभी तक पांच फीट पानी बारना पुल पर है। इससे भोपाल का जबलपुर से सड़क संपर्क बंद हो गया है। वहीं नर्मदा नदी में बढ़ रहे जल स्तर से प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। नदी किनारे वाले गांवों में मुनादी कराकर ग्रामीणों को अलर्ट किया गया है। इसके साथ ही जिले में भारी बारिश का अलर्ट भी दिया गया है।
लगातार बारिश से जिले के ये रास्ते बंद हुए
- बारना नदी चढ़ने से जयपुर-जबलपुर नेशनल हाईवे 12 बंद।
- कहूला पुल पर पानी आने से भोपाल- सागर मार्ग बंद।
- तेंदौनी नदी चढ़ने से गैरतगंज-सिलवानी-उदयपुरा स्टेट हाईवे बंद।
- बेरखेड़ी के पास बीना नदी के उफान होने से बेगमगंज से ग्यारसपुर-विदिशा मार्ग बंद।