Heavy Rain In Indore Today news ; Latest Weather News Of Madhya Pradesh Indore | इंदौर रातभर में पानी-पानी, पिछले 24 घंटे में 11 इंच बारिश, 50 से ज्यादा कॉलोनियों में भरा पानी, भावना नगर में कार तक डूबी, यशवंत सागर के सभी गेट खुले

Heavy Rain In Indore Today news ; Latest Weather News Of Madhya Pradesh Indore | इंदौर रातभर में पानी-पानी, पिछले 24 घंटे में 11 इंच बारिश, 50 से ज्यादा कॉलोनियों में भरा पानी, भावना नगर में कार तक डूबी, यशवंत सागर के सभी गेट खुले


इंदौरएक मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इंदौर के भावना नगर इलाके में तेज बारिश के बाद हालात बुरे हो गए, यहां कार करीब-करीब डूब गई।

  • शुक्रवार शाम 4 बजे से शनिवार सुबह साढ़े 8 बजे तक साढ़े 10 इंच बारिश हुई, पिछले 12 घंटे में ही 8 इंच से ज्यादा बारिश
  • इंदौर की औसत बारिश 34 इंच, अब तक 32 इंच से ज्यादा पानी गिरा, आज रात तक कोटा पूरा होने की संभावना

विगत 19 अगस्त को बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र शुक्रवार काे इंदौर में आकर लॉक हो गया। इस सिस्टम को अरब सागर से भी ऐसी नमी मिली कि रातभर में ही इंदाैर पानी-पानी हाे गया। पिछले 24 घंटे से लगातार मूसलाधार बारिश हाे रही है। शहर की औसत बारिश 34 इंच है, इसमें से पिछले 24 घंटे में ही 11 इंच से ज्यादा बारिश हाे चुकी है। अब तक इंदाैर में इसे मिलाकर करीब 32 इंच पानी गिर चुका है। जाेरदार बारिश से इंदाैर की 50 से ज्यादा काॅलाेनियां पानी-पानी हाे गई हैं। 20 से ज्यादा निचली बस्तियों में तो कमर तक पानी भरा हुआ है। भावना नगर क्षेत्र में तो कार और रिक्शा जलमग्न हो गए। इसके अलावा इंदौर की लाइफ लाइन कहलाने वाला यशवंत सागर बांध भी रातभर में ही लबालब होने से उसके सभी गेट खोल दिए गए हैं।

तुलसी नगर की पुलिया का एक हिस्सा ढह गया।

तुलसी नगर की पुलिया का एक हिस्सा ढह गया।

शुक्रवार शाम 4 बजे से बारिश का सिलसिला जारी
बारिश का सिलसिला शाम 4 बजे शुरू हुआ जो लगातार जारी है, रात आठ बजे तक चार घंटे में 3 इंच बारिश हुई। इसके बाद ऐसे बादल फटे की सुबह साढ़े 8 बजे तक 8 इंच से ज्यादा पानी गिर गया। यह इस सीजन में अब तक की सबसे तेज बरसात है। इसे मिलाकर शहर में अब तक कुल 32 इंच से ज्यादा बारिश हो गई है। शहर का औसत 34 इंच है। मौसम वैज्ञानिकों ने संभावना शनिवार को दिनभर तेज बारिश की संभावना जताई है। इंदौर के साथ ही जिले के सांवेर, महू, देपालपुर और गौतमपुरा में भी भारी बारिश हो रही है।

यशवंत सागर बांध के सभी गेट खोले गए।

यशवंत सागर बांध के सभी गेट खोले गए।

कलेक्टर, डीआईजी, सांसद और निगमायुक्त निगम कंट्रोल रूम में मौजूद।

कलेक्टर, डीआईजी, सांसद और निगमायुक्त निगम कंट्रोल रूम में मौजूद।

सुबह 4 बजे से कलेक्टर, डीआईजी, सांसद निगमायुक्त निगम कंट्रोल रूम में मौजूद
रातभर से हो रही तेज बारिश से हालात बदतर हो गए हैं। लगातार कॉलाेनियों से पानी भरने की सूचना निगम कंट्रोल पहुंच रही है। हालात का जायजा लेने के लिए अलसुबह से ही कलेक्टर मनीष सिंह, डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्र, कमिश्नर प्रतिभा पॉल और सांसद शंकर लालवानी नगर निगम कंट्रोल रूम में मौजूद हैं। जहां से भी सूचना आ रही है तत्काल निगम टीम को भेजा जा रहा है। वहीं, कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को को फ़ील्ड में रहने के निर्देश दिए हैं।

बारिश के कारण नाले किनारों वाली बस्तियों के हालत बुरे हो गए हैं।

बारिश के कारण नाले किनारों वाली बस्तियों के हालत बुरे हो गए हैं।

कालानी नगर में घरों में घुसा पानी।

कालानी नगर में घरों में घुसा पानी।

इन क्षेत्रों में भरा पानी
छोटा बांगड़दा क्षेत्र की निचली बस्तियों के घरों में पानी तीन से चार फीट पानी भरा हुआ है। इसके अलावा, भावना नगर भी पानी-पानी हो गया है। यहां डूबी कार और रिक्शा तक डूब गए हैं। ओमेक्स सिटी में घरों में पानी घुस गया है। यहां कॉलोनी की सड़कों पर 3 फीट पानी बह रहा है। राजमोहल्ला जोन के भक्त प्रहलाद नगर में सड़कें डूब चुकी हैं। घरों में 3-3 फीट पानी भरा गया है। जूनी इंदौर में जल जमाव हो चुका है। राज नगर, रामानंद नगर, मूसाखेड़ी मोती तबेला, झाड़ू गली, राजेश नगर, खातीपुरा, जूनी मुक्तिधाम, विंध्यनगर, एयरपोर्ट रोड, भूतेश्वर महादेव क्षेत्र, कालानी नगर, गौतमपुरा में पानी घरों में घुस चुका है। वहीं, जोरदार बारिश की वजह से तुलसी नगर मुख्य मार्ग को जोड़ने वाली पुलिया का एक हिस्सा पानी में बह गया है। इसके अलावा तीन इमली चौराहा से नवलखा तक की सड़क लबालब हो चुकी है। बीआरटीएस ने तो नाले का रूप ले लिया है।

जूनी इंदौर क्षेत्र स्थित रेलवे ब्रिज के नीचे के हालात।

जूनी इंदौर क्षेत्र स्थित रेलवे ब्रिज के नीचे के हालात।

0



Source link