I feel broken, says miffed Sakshi Malik after Arjuna Award snub| अर्जुन अवॉर्ड की लिस्ट से बाहर होने पर साक्षी मलिक ने जताई निराशा, कही ये बात

I feel broken, says miffed Sakshi Malik after Arjuna Award snub| अर्जुन अवॉर्ड की लिस्ट से बाहर होने पर साक्षी मलिक ने जताई निराशा, कही ये बात


नई दिल्ली: ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडल विनर महिला पहलवान साक्षी मलिक (Sakshi Malik) ने अर्जुन पुरस्कारों की सूची से उनका नाम हटाने पर शुक्रवार को खेल मंत्रालय को आड़े हाथों लिया. खेल मंत्रालय ने साक्षी और मीराबाई चानू को अर्जुन पुरस्कार नहीं देने का फैसला किया. इन दोनों खिलाड़ियों को पहले ही देश का सर्वोच्च खेल पुरस्कार ‘खेल रत्न’ मिल चुका था. साक्षी को 2016 में रियो में ब्रॉन्ज मेडल जीतने और मीराबाई चानू को 2018 मे वर्ल्ड चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन के लिए ‘खेल’ रत्न दिया गया था.

यह भी पढ़ें- ‘राजीव गांधी खेल रत्न’ का ऐलान, रोहित शर्मा समेत 5 खिलाड़ियों को मिलेगा ये अवॉर्ड

साक्षी ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि वह इससे निराश हैं और सरकार उनकी उपलब्धियों को नजरअंदाज कर रही है. साक्षी ने कहा, ‘मैं चाहती हूं कि लोग मुझे अर्जुन अवॉर्ड विनर साक्षी मलिक के रूप में बुलाए. इस तरह की चीजों के लिए एथलीट सबकुछ करता है. वो हर पुरस्कार को जीतना चाहते हैं ताकि वह इससे प्रेरित हो सके.’

उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि अर्जुन अवॉर्ड जीतने के लिए मुझे और क्या करना पड़ेगा. 2016 में खेल रत्न मिलने से मैं काफी खुश हूं और मैं इसका सम्मान भी करती हूं. लेकिन मैं हमेशा अर्जुन अवॉर्ड चाहती थी और यह मेरा सपना था.’

अर्जुन अवॉर्ड विनर्स : अतनु दास (तीरंदाजी), दुती चंद (एथलेटिक्स), सात्विक साईराज रंकीरेड्डी (बैडमिंटन), चिराग चंद्रशेखर शेट्टी (बैडमिंटन), विशेष भृगुवंशी (बास्केटबॉल), सूबेदार मनीष कौशिक (मुक्केबाजी), लवलीना बोरगोहेन (मुक्केबाजी), इशांत शर्मा (क्रिकेट) दीप्ति शर्मा (क्रिकेट), सावंत अजय अनंत (अश्वारोही), संदेश झिंगन (फुटबॉल), अदिति अशोक (गोल्फ), आकाशदीप सिंह (हॉकी), दीपिका (हॉकी), दीपक हुड्डा (कबड्डी), काले सारिका सुधाकर (खो खो), दत्तू बबन भोकानल (रोइंग), मनु भाकर (निशानेबाजी), सौरभ चौधरी (निशानेबाजी), मधुरिका सुहास पाटकर (टेबल टेनिस), दिविज शरण (टेनिस), शिवा केशवन (शीतकालीन खेल), दिव्या काकरान (कुश्ती), राहुल अवारे (कुश्ती)), सुयश नारायण जाधव (पैरा स्विमिंग), संदीप (पैरा एथलेटिक्स) मनीष नरवाल (पैरा निशानेबाजी).

ध्यानचंद अवॉर्ड विनर्स : कुलदीप सिंह भुल्लर (एथलेटिक्स), जिंसी फिलिप्स (एथलेटिक्स), प्रदीप श्रीकृष्ण गंधे (बैडमिंटन), तृप्ति मुगंर्डे (बैडमिंटन), एन. उषा (मुक्केबाजी), लाखा सिंह (मुक्केबाजी), सुखविंदर सिंह संधू (फुटबॉल), अजीत सिंह (हॉकी)), मनप्रीत सिंह (कबड्डी), जे. रंजीत कुमार (पैरा एथलेटिक्स), सत्यप्रकाश तिवारी (पैरा बैडमिंटन), मंजीत सिंह (रोइंग), दिवंगत सचिन नाग (तैराकी), नंदन पी. बाल (टेनिस), नेत्रपाल हुड्डा (कुश्ती).
(इनपुट-आईएएनएस)

LIVE TV





Source link