- Hindi News
- Sports
- Cricket
- The BCCI May Also Cut And Trim Salary To Reduce Losses, Australia And England Cricket Board Have Done So
मुुंबईएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली पहले ही खिलाड़ियों और स्टाफ की सैलरी में कटौती पर साफ कर चुके हैं कि यह आखिरी विकल्प होगा। -फाइल
- इस बार आईपीएल की टाइटल स्पॉन्सरशिप में भी 200 करोड़ रुपए से अधिक की कमी आई है
- बीसीसीआई ने पहले ही खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के खर्चों में कटौती का काम शुरू कर दिया है
कोरोना काल में बीसीसीआई घाटा कम करने के लिए अब सैलरी कटौती और छंटनी जैसे कदम उठा सकता है। बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा कि हमने अब तक सैलरी कट पर चर्चा नहीं की है। लेकिन हम बैठक में इस पर बात करेंगे कि इन सभी चीजों का क्या प्रभाव होगा। सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए हम फैसला लेंगे। वेतन कटौती और छंटनी की संभावना जरूर है।
इससे पहले बोर्ड के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने संकेत दिए थे कि आईपीएल के 13वें सीजन पर काफी कुछ निर्भर है, क्योंकि इसमें काफी सारा पैसा दांव पर है।
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बोर्ड सैलरी कटौती कर चुके हैं
बीसीसीआई अधिकारी ने कहा कि अब चूंकि आईपीएल हो रहा, तो हम इस पर चर्चा करेंगे। काफी कुछ आईपीएल की सफलता पर निर्भर करता है। इस बार टाइटल स्पॉन्सर में भी 200 करोड़ रुपए से अधिक की कमी आई है। ऐसे में देखेंगे कि कैसे नुकसान को कम से कम किया जा सकता है। इसके पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड बोर्ड ने खिलाड़ियों और स्टाफ के वेतन में कटौती की है।
खर्चों में कटौती की जाएगी: धूमल
कोषाध्यक्ष धूमल पहले भी कह चुके हैं कि कर्मचारियों और अधिकारियों के खर्चे में कटौती का काम शुरू कर दिया गया है। जहां भी खर्चे में कटौती की गुंजाइश होगी, चाहे यात्रा को लेकर, आवास हो या कर्मचारियों को लेकर हो, सभी पर ध्यान दिया जा रहा है।
0