Millions stolen in Congress leader’s newly constructed house | कांग्रेस नेता के नवनिर्मित मकान में लाखों की चोरी

Millions stolen in Congress leader’s newly constructed house | कांग्रेस नेता के नवनिर्मित मकान में लाखों की चोरी


जबलपुरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

खितौला और सिहोरा थाना क्षेत्र की सीमा पर स्थित जय भवानी काॅलाेनी में कांग्रेस नेता के नए बने मकान में ग्रिल तोड़कर घुसे चोरों ने लाखों की चोरी कर ली। चोर अलमारी में रखी कीमती अँगूठी व नकद 46 हजार रुपए लेकर भाग गए। चोरी की जानकारी लगने पर क्षेत्र मंे हड़कम्प मच गया। उधर लोगों का गुस्सा इस बात को लेकर था की दो थानों के बीच मुख्य मार्ग पर स्थित काॅलोनी में घुसे चोरों ने सुरक्षा व्यवस्था की कलई खोलकर रख दी। सूत्रों के अनुसार खितौला स्थित जय भवानी काॅलाेनी में प्रदेश कांग्रेस महासचिव सुनील शुक्ला का मकान बना है। गृह प्रवेश जल्द ही होने वाला था। मकान की देखरेख करने वाला नौकर किसी कार्य से दो दिन के लिए अपने घर गया था। आज सुबह वह लौटा तो देखा कि कमरे के अंदर रखी अलमारी खुली पड़ी है। उसने तत्काल गृहस्वामी काे घटना की जानकारी दी। नौकर ने बताया कि किन्हीं अज्ञात चोरों ने खिड़की की ग्रिल तोड़कर चोरी की और लकड़ी का पल्ला वैसा ही फिट कर भाग गए। इस घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गयी है। पुलिस के अनुसार सोने की पन्ना जड़ित अँगूठी व नकद 46 हजार के अलावा क्या-क्या सामान चोरी गया है, इसकी जानकारी गृहस्वामी के भोपाल से वापस लौटने पर लग सकेगी।
मोबाइल व नकदी ले गये चोर
गोहलपुर थाने में वंदना नगर निवासी कृष्ण बहादुर विश्वकर्मा, 34 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि बीमार होने के कारण उसकी माँ अक्सर रात में जाग जाती हैं और मुख्य दरवाजा खुला रहता है। 20 अगस्त की रात करीब 2 बजे अज्ञात चोर ने घर में घुसकर 2 मोबाइल तथा करीब 25 हजार रुपये चोरी कर लिये। पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है।

लगातार हो रहीं चोरियाँ
काॅलोनी के रहवासियों का कहना था कि कुछ दिनों में क्षेत्र में करीब आधा दर्जन चोरी की वारदातें हो चुकी हैं। लगातार हो रही घटनाओं की रोकथाम के लिए पुलिस गश्त बढ़ाए जाने की माँग की है ताकि लोग अपने को सुरक्षित महसूस कर सकें।

0



Source link