कांग्रेस ने पूछा – अतिथि विद्वानों, शिक्षकों के लिए सिंधिया सड़क पर क्यों नहीं उतरे.
बीजेपी (BJP) के भव्य आयोजन पर भी कांग्रेस के जीतू पटवारी ने कहा कि गणेश चतुर्थी पर जहां जनता को पंडाल लगाने पर पाबंदी है, वहीं बीजेपी के मेगा शो के लिए भव्य मंच सजाया गया.
- News18Hindi
- Last Updated:
August 22, 2020, 10:15 PM IST
आज ग्वालियर में बीजेपी के कार्यक्रम में पुलिस सुरक्षा को लेकर भी कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा. पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने सिंधिया से इस बात पर भी सवाल किया कि वे मुख्यमंत्री की सुरक्षा के साये में क्यों आए. बीजेपी के भव्य आयोजन पर भी कांग्रेस के जीतू पटवारी ने कहा कि गणेश चतुर्थी पर जहां जनता को पंडाल लगाने पर पाबंदी है, वहीं बीजेपी के मेगा शो के लिए भव्य मंच सजाया गया.
कमलनाथ ने 5 सदस्य समिति का गठन किया
ग्वालियर संभाग के कार्यकर्ताओं और आमलोगों की शिकायतों को सुनने के लिए कमेटी गठित की गई है. ग्वालियर संभाग में कार्यकर्ताओं पर दर्ज हो रहे मामलों और दूसरे मामलों की पड़ताल करने का काम कमेटी करेगी. इस कमेटी में अरुण यादव, अजय सिंह, डॉक्टर गोविंद सिंह, सज्जन वर्मा और कमलेश्वर पटेल को शामिल किया गया है. 28 अगस्त को यह टीम दतिया जाएगी और लोगों से चर्चा कर अपनी रिपोर्ट तैयार करेगी. तैयार रिपोर्ट पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ को सौंपी जाएगी.