MP Politics : ग्वालियर में ज्योतिरादित्य सिंधिया के मेगा शो पर कांग्रेस ने किया तंज | bhopal – News in Hindi

MP Politics : ग्वालियर में ज्योतिरादित्य सिंधिया के मेगा शो पर कांग्रेस ने किया तंज | bhopal – News in Hindi


कांग्रेस ने पूछा – अतिथि विद्वानों, शिक्षकों के लिए सिंधिया सड़क पर क्यों नहीं उतरे.

बीजेपी (BJP) के भव्य आयोजन पर भी कांग्रेस के जीतू पटवारी ने कहा कि गणेश चतुर्थी पर जहां जनता को पंडाल लगाने पर पाबंदी है, वहीं बीजेपी के मेगा शो के लिए भव्य मंच सजाया गया.


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    August 22, 2020, 10:15 PM IST

भोपाल. ग्वालियर (Gwalior) में आज बीजेपी (BJP) का मेगा शो हुआ. जिसमें ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के साथ सीएम शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी के कई बड़े नेता मंच पर नजर आए. सीएम शिवराज से लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया तक ने कांग्रेस नेता कमलनाथ (Kamal Nath) पर सीधा हमला बोला. तो वहीं कांग्रेस (Congress) ने भी सिंधिया पर जवाबी हमला बोलते हुए पूछा कि वह सड़क अभी तक आपको क्यों नहीं मिली, जिस पर आप उतरने वाले थे. कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रमुख जीतू पटवारी ने बीजेपी की ग्वालियर में आयोजित रैली पर कहा कि भाजपा की रैली में पोल खुल गई और उससे साफ हो गया कि बीजेपी को ग्वालियर की जनता ने नकारा है. जीतू पटवारी ने सिंधिया से पूछा कि सिंधिया सड़क पर उतरने की बात करते थे, आज 5 महीने हो गए हैं. अतिथि विद्वानों, शिक्षकों के लिए सिंधिया सड़क पर क्यों नहीं उतरे. आज तक वह सड़क देखी नहीं, सब के सब सवाल कर रहे है कि वे सड़क पर कब आएंगे.

आज ग्वालियर में बीजेपी के कार्यक्रम में पुलिस सुरक्षा को लेकर भी कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा. पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने सिंधिया से इस बात पर भी सवाल किया कि वे मुख्यमंत्री की सुरक्षा के साये में क्यों आए. बीजेपी के भव्य आयोजन पर भी कांग्रेस के जीतू पटवारी ने कहा कि गणेश चतुर्थी पर जहां जनता को पंडाल लगाने पर पाबंदी है, वहीं बीजेपी के मेगा शो के लिए भव्य मंच सजाया गया.

कमलनाथ ने 5 सदस्य समिति का गठन किया

ग्वालियर संभाग के कार्यकर्ताओं और आमलोगों की शिकायतों को सुनने के लिए कमेटी गठित की गई है. ग्वालियर संभाग में कार्यकर्ताओं पर दर्ज हो रहे मामलों और दूसरे मामलों की पड़ताल करने का काम कमेटी करेगी. इस कमेटी में अरुण यादव, अजय सिंह, डॉक्टर गोविंद सिंह, सज्जन वर्मा और कमलेश्वर पटेल को शामिल किया गया है. 28 अगस्त को यह टीम दतिया जाएगी और लोगों से चर्चा कर अपनी रिपोर्ट तैयार करेगी. तैयार रिपोर्ट पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ को सौंपी जाएगी.





Source link