Sachin and Sehwah were going to take the father, both of them came out with the Activa, as Sachin came out somehow, Sehwag died due to drift | सचिन और सहवाग नाम के दो भाई पिता को लेने जा रहे थे, नाले में एक्टिवा समेत बहे; सचिन जैसे-तैसे बाहर निकल आया, सहवाग की बहने से मौत

Sachin and Sehwah were going to take the father, both of them came out with the Activa, as Sachin came out somehow, Sehwag died due to drift | सचिन और सहवाग नाम के दो भाई पिता को लेने जा रहे थे, नाले में एक्टिवा समेत बहे; सचिन जैसे-तैसे बाहर निकल आया, सहवाग की बहने से मौत


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • Sachin And Sehwah Were Going To Take The Father, Both Of Them Came Out With The Activa, As Sachin Came Out Somehow, Sehwag Died Due To Drift

इंदौर8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

हेलमेट पहना होने के कारण सहवाग संभल नहीं पाया और बह गया।- फाइल फोटो।

  • भोपाल की कंपनी में टैंकर चलाने वाले पिता को मांगलिया तक लेने जा रहे थे दोनों भाई
  • नाले को उफनाते देखकर पुलिस ने रास्ता बंद करने के लिए पत्थर और कांटे भी लगा दिए थे

शुक्रवार शाम से मूसलाधार बारिश के कारण कई जगह जलजमाव हो गया था। ऐसी ही स्थिति मांगलिया-ढाबली मार्ग पर भी थी। भोपाल से टैंकर लेकर आए पिता को मांगलिया लेने जा रहे दो भाई उफनाते नाले को पार करते समय एक्टिवा समेत बह गए। एक भाई तो जैसे-तैसे बचकर पानी से बाहर निकल आया, लेकिन दूसरे की बहने से मौत हो गई।

इसी नाले में दोनों युवक एक्टिवा समेत बह गए थे।

इसी नाले में दोनों युवक एक्टिवा समेत बह गए थे।

मांगलिया चौकी प्रभारी अजय गुर्जर के अनुसार, मरने वाले की पहचान सहवाग पिता भगवान सिंह जोगी निवासी श्रीनाथ टाउनशिप ग्राम ढाबली के तौर पर हुई। गुर्जर के मुताबिक सहवाग के पिता भोपाल की बीपीसीएल कंपनी मे टैंक चलाते हैं। वे शुक्रवार को इंदौर आए थे। उन्होंने खुद को लेने के लिए बेटों को फोन लगाकर बुलाया। बेटे एक्टिवा से आए। तभी रास्ते का नाला उफान पर था। पानी का अंदाजा नहीं लगा पाने के कारण दोनों बड़े नाले में एक्टिवा समेत बह गए।

पुलिस ने बताया कि सचिन पीछे बैठा होने के कारण बच कर टापू पर आ गया, लेकिन हेलमेट पहने होने के कारण सहवाग बह गया। रातभर उसकी सर्चिंग चलती रही। सुबह पानी कम होने पर उसका शव सांवेर थाना क्षेत्र में खान नदी के पास मिला। दोपहर मे उसका पीएम करवाकर शव परिजन को सौंप दिया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने रास्ता बंद करने के लिए पत्थर और कांटे लगा दिए थे, लेकिन दोनों भाई उसे हटाकर निकल गए थे। पुलिस इसकी भी जांच कर रही है।

0



Source link