- Hindi News
- Local
- Mp
- Soldier Beaten Up By Sister Who Came To Save Brother In Bhopal, Accused Of Sabotaging Woman And Her Brother In Kalari
भोपाल8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भोपाल के गौतम नगर में पुलिस आरक्षक ने महिला को थप्पड़ जड़ दिया, वहां पर जमकर हंगामा हुआ।
- टीआई के सामने ही महिला को सिपाही ने तमाचे जड़े, बाद में भाई-बहन पर केस भी दर्ज किया
भोपाल के गौतम नगर थाना क्षेत्र में पुलिस कर्मी ने अपने भाई को बचाने आई महिला को तमाचे जड़ दिए। जानकारी के मुताबिक, शनिवार को गौतम नगर पुलिस इलाके में एक युवक को पकड़ने पहुंची थी, जहां पर जिस पर आरोप है कि युवक और उसकी बहन ने मोहल्ले की कलारी में घुसकर तोड़फोड़ और हंगामा किया था। भाई-बहनों का इस कलारी के कर्मचारियों से विवाद हो गया था।
कलारी के कर्मचारियों ने इसकी शिकायत गौतम नगर पुलिस से की गई। शुक्रवार को जब गौतम नगर पुलिस युवक को पकड़ने पहुंची और उसे पकड़कर पीटने लगी, इस पर उसकी बहन बीच-बचाव करने सामने आ गई। इस पर पुलिस ने महिला को ही तमाचे जड़े दिए। इस दौरान मौके पर गौतम नगर के थाना प्रभारी महेंद्र कुमार मिश्रा भी मौजूद थे। बाद में पुलिस ने महिला और उसके भाई मामला दर्ज कर लिया है।
0