The intermittent rain spell lasted from 5 pm to night. | शाम 5 बजे से रात तक चलता रहा रुक-रुककर बारिश का दौर

The intermittent rain spell lasted from 5 pm to night. | शाम 5 बजे से रात तक चलता रहा रुक-रुककर बारिश का दौर


नीमच13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शनिवार शाम करीब 5.08 बजे शो-रूम चौराहा क्षेत्र में ऐसा नजारा था।

  • बादल और सूरज की बीच रिमझिम तो कभी तेज बारिश, जिला आपदा प्रबंधन की बैठक में अतिवृष्टि व बाढ़ से निपटने के दिए निर्देश, कंट्रोल रूम बनाया

जिले में मानसून जैसा बरसना चाहिए। वैसा बरस नहीं रहा है । शाम करीब 5 बजे से फिर तेज बारिश शुरू हुई जो 20 मिनट तक होती रही। रात तक रुक-रुककर बारिश का दौर चलता रहा। जिले में 19 अगस्त की रात जमकर बारिश हुई थी। रातभर में जिले में 48 मिमी बारिश हुई थी, जबकि नीमच में 80 मिमी बारिश दर्ज की थी।

अगले दिन से बारिश का दौर थम गया और तीन दिन से माैसम पल-पल बदलता रहा। बादलों के बीच कभी तेज धूप निकल आती है ताे कभी रिमझिम बारिश हो रही है। शनिवार सुबह रिमझिम बारिश हाे रही थी, तो 9 बजे बाद आसमान में बादल छाने के साथ तेज धूप भी निकल रही थी। शहर में अलग-अलग जगह अलग-अलग मौसम नजर आ रहा था।

बीच में कुछ देर रिमझिम के बाद दोपहर में तेज धूप के साथ झमाझम बारिश हुई। शाम तक मौसम इसी प्रकार करवट बदलता रहा। 5 बजे बाद जरूर 20 मिनट तक तेज बारिश हुई और फिर रूक-रूककर रिमझिम का दौर रात तक जारी रहा।

पुल पुलियाओं व रपटों को चिन्हित कर जल भराव में आवागमन रोकने की व्यवस्था करें

जिले में अतिवृष्टि एवं बाढ की स्थिति में पुल पुलियाओं और रपटों को चिन्हित कर जल भराव की स्थिति में आवागमन रोकने हेतु ड्रापगेट, बेरियर लगाए जाएं। कर्मचारियों की तैनाती कर, जल भराव की स्थिति में आवागमन रोके। जिले में जलाशयों, तालाबों को निरीक्षण करवाकर उनकी सुदृढ़ता, जलभराव व जल निकासी का आंकलन किया जाए। गांधी सागर के जल स्तर पर सतत निगरानी रखी जाए और मंदसौर गांधी सागर के अधिकारियों से समन्वय कर जल भराव को नियंत्रित रखने का प्रबंध किया जाए।

यह निर्देश अपर कलेक्टर विनयकुमार धोका ने जिला आपदा प्रबंधन की बैठक में अतिवृष्टि व बाढ की स्थिति से बचाव व राहत उपायों पर चर्चा करते हुए दिए। एएसपी एसएस कनेश ने कहा कि पुल-पुलियाओं, रपटों पर आवागमन प्रतिबंधित करने के लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा तैनात कर्मचारियों की सूची कंट्रोल रूम व पुलिस जवानों को उपलब्ध कराए।

जिला व तहसील स्तरीय बाढ़ आपदा व राहत नियंत्रण कंट्रोल रूम स्थापित

जिलें में भारी वर्षा की चेतावनी के मद्देनजर कार्यालय भू-अभिलेख जिला नीमच में जिला स्तरीय कंट्रोल रूम स्थापित किया है। जिला कंट्रोल रूम का टेलीफोन नंबर-07423-257566 है। जिला कंट्रोल रूम के प्रभारी अधीक्षक भू-अभिलेख बाबूलाल खराडी के मोबाइल नंबर-9340175624 है। उक्त कंट्रोल रूम 24 घंटे क्रियाशील रहेगा। वर्षाकाल में बाढ एंव अतिवृष्टि के संबंध में तहसील नीमच मुख्यालय पर बाढ राहत नियंत्रण कक्ष कार्यालय तहसील नीमच के कक्ष क्रमांक-16 में स्थापित किया है। टेलीफाेन नंबर-07423-227316 है। बाढ नियंत्रण कक्ष के लिए राजस्व निरीक्षक प्रभारी अधिकारी योगेश चौपडा नीमच-8959791400 है। सहायक के रूप में राजस्व निरीक्षक सावन विनिता पटेल-9174223102 है।

0



Source link