- Hindi News
- Local
- Mp
- This Time In MP Board, Online Internal Evaluation Will Be Done In Class 9 To 12, Cancellation Of Quarterly Examinations Has Also Been Done.
भोपाल11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
माशिमं की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि पूरे कोर्स को 12 यूनिट में बांटकर एक को 15 दिन में खत्म करना है, यानि छह माह में पूरे यूनिट को खत्म करना होगा।
- कोरोना संकट के कारण स्कूल अभी नहीं खुल सके हैं, माशिमं 1 सितंबर से ऑनलाइन शिक्षण सत्र की शुरुआत करने जा रहा है
- ऑनलाइन आतंरिक मूल्यांकन कराने के इस संबंध में मंडल के अध्यक्ष ने जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं
माध्यमिक शिक्षा मंडल से संबद्ध स्कूलों में इस बार ऑनलाइन आतंरिक मूल्यांकन होगा। लेकिन तिमाही परीक्षा नहीं होगी। कोरोना संकट के कारण स्कूल अभी नहीं खुल सके हैं। माशिमं 1 सितंबर से ऑनलाइन शिक्षण सत्र की शुरुआत करने जा रहा है। इसलिए माशिमं ने निर्णय लिया है कि ऑनलाइन आतंरिक मूल्यांकन कराया जाए। ऑनलाइन आतंरिक मूल्यांकन कराने के इस संबंध में मंडल के अध्यक्ष ने जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
माशिमं की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि पूरे कोर्स को 12 यूनिट में बांटकर एक को 15 दिन में खत्म करना है, यानि छह माह में पूरे यूनिट को खत्म करना होगा। इसके बाद प्रत्येक यूनिट का बोर्ड द्वारा मूल्यांकन कराया जाएगा। पूरा पेपर 100 अंक का होगा। जिसमें 30 अंक के वस्तुनिष्ठ प्रश्न, 3 अंक के 10 प्रश्न और 4 अंक के 10 प्रश्न होंगे। इसमें 70 अंक स्कूल द्वारा आंतरिक मूल्यांकन कर भेजे जाएंगे और 30 अंक के लिए बोर्ड परीक्षा लेगा।
विद्यार्थी के मोबाइल पर आएगा प्रश्नपत्र
विद्यार्थियों के लिए यह मूल्यांकन ओपन बुक होगा। जिसे वे कहीं से कभी भी दे सकते हैं। इसके लिए विद्यार्थियों के मोबाइल पर मंडल प्रश्नपत्र भेजेगा। जिसे हल कर विद्यार्थियों को उत्तर पुस्तिका अपने स्कूल में जमा करनी होगी। स्कूल के शिक्षक उत्तर पुस्तिका को जांचने के बाद अंक बोर्ड की वेबसाइट में मोबाइल ऐप के माध्यम से भेजेंगे।
0