Where there is water there is water, for the first time the gates of Bhadbhada, Kolar, Kerwa and Kaliyasot of Bhopal were opened in a day. | जहां देखो वहां पानी ही पानी, पहली बार एक दिन में खोले गए भोपाल के भदभदा, कोलार, केरवा और कलियासोत के गेट

Where there is water there is water, for the first time the gates of Bhadbhada, Kolar, Kerwa and Kaliyasot of Bhopal were opened in a day. | जहां देखो वहां पानी ही पानी, पहली बार एक दिन में खोले गए भोपाल के भदभदा, कोलार, केरवा और कलियासोत के गेट


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Where There Is Water There Is Water, For The First Time The Gates Of Bhadbhada, Kolar, Kerwa And Kaliyasot Of Bhopal Were Opened In A Day.

25 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

दामखेड़ा में अचानाक कलियासोत नदी में पानी आ जाने से गांव में कई फीट पानी भर गया। लोग अपने घर का सामान निकालकर सुरक्षित स्थानों की ओर भागे।

  • भोपाल में पहली बार एक ही दिन में भदभदा, कोलार, केरवा और कलियासोत के गेट खोले गए
  • बिना पूर्व सूचना के बांधों से पानी छोड़े जाने से हजारों लोगों की जान सांसत में आ गई।

सावन में खामोश रहा मानसून शुक्रवार रात ऐसा गरजा कि पूरी राजधानी पानी-पानी हो गई। भोपाल में पहली बार एक ही दिन में भदभदा, कोलार, केरवा और कलियासोत के गेट खोले गए। बिना पूर्व सूचना के बांधों से पानी छोड़े जाने से हजारों लोगों की जान सांसत में आ गई।

कोलांस नदी के उफान में आने से बड़ा तालाब के गेट खोल गए। चंद घंटों में कलियासोत के गेट खोले गए। दोपहर में केरवा तो रात को कोलार के डेम के लबालव होते ही गेट खोल दिए गए। भोपाल की अन्य झीलें शाहपुरा, हथाई खेड़ा डेम भी ओवरफ्लो चल रहे हैं।

दामखेड़ा में बुरे हाल
सबसे ज्यादा भयावह हालात कोलार के दामखेड़ा में बने। यहां घरों का सामान गलियों में बहता देखा गया। लोग छोटे बच्चों और जरूरी सामान को लेकर परेशान होते रहे। दामखेड़ा के आसपास की कुछ कॉलोनियों में भी मकानों में पानी भर गया। कलियासोत का पानी स्वर्ण जयंती पार्क से होते हुए इंडस एम्पायर में घुस गया। कॉलोनी के कई मकानों में पांच फीट तक पानी भरा हुआ था। कुछ परिवार ऊपरी मंजिलों पर शिफ्ट हो गए हैं। महामाई का बाग और पुष्पा नगर के मकानों में भी फिर पानी भर गया।

यहां हालत खराब
साकेतनगर, शिवनगर, महामाई का बाग, नयापुरा, बाणगंगा समेत दर्जनों कॉलोनियों में पानी भरने के कारण लोगों की पूरी रात खौफ में गुजरी। सड़कें भी तालाब बन गईं। कोलार के नयापुरा, शाहपुरा लेक, नेहरूनगर, हमीदिया रोड, सैफिया कॉलेज, बाल विहार, भारत टॉकीज, टीला जमालपुरा, अशोक गार्डन, शाहजहांनाबाद, वसुंधरा कॉलोनी, डीआईजी बंगला, छोला क्षेत्र में भी घर-दुकान, थाने व मंदिर के भीतर भी पानी पहुंच गया। इस कारण लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

दामखेड़ा में अपने परिवार के सदस्यों के साथ सुरक्षित स्थान की ओर जाते स्थानीय लोग।

दामखेड़ा में अपने परिवार के सदस्यों के साथ सुरक्षित स्थान की ओर जाते स्थानीय लोग।

दामखेड़ा में कलियासोत नदी का पानी जब अचानक ज्यादा बढ़ गया तो लोग अपना जरूरी सामान छोड़कर भागे।

दामखेड़ा में कलियासोत नदी का पानी जब अचानक ज्यादा बढ़ गया तो लोग अपना जरूरी सामान छोड़कर भागे।

शनिवार शाम भदभदा के 10 गेट खोल दिए गए।

शनिवार शाम भदभदा के 10 गेट खोल दिए गए।

भदभदा के गेट खुलने के करीब तीन घंटे बाद कलियासोत डेम के भी गेट खोल दिए गए।

भदभदा के गेट खुलने के करीब तीन घंटे बाद कलियासोत डेम के भी गेट खोल दिए गए।

रोहित नगर में भारी बारिश के चलते पेड़ कार पर गिर गया।

रोहित नगर में भारी बारिश के चलते पेड़ कार पर गिर गया।

प्रशासन अकादमी में देर शाम तक शाहपुरा तालाब ओवरफ्लो होता रहा।

प्रशासन अकादमी में देर शाम तक शाहपुरा तालाब ओवरफ्लो होता रहा।

भदभदा के गेट खुलने के बाद कलियासोत डेम में जाता बड़े तालाब का पानी।

भदभदा के गेट खुलने के बाद कलियासोत डेम में जाता बड़े तालाब का पानी।

कलियासोत डेम के गेट खोले जाने के बाद दामखेड़ा गांव के खेतों में भरा पानी।

कलियासोत डेम के गेट खोले जाने के बाद दामखेड़ा गांव के खेतों में भरा पानी।

भारी बारिश से गुलमोहर कॉलोनी की पुलिया धंस गई।

भारी बारिश से गुलमोहर कॉलोनी की पुलिया धंस गई।

भारी बारिश के चलते केरवा डेम के सभी गेट खोले गए।

भारी बारिश के चलते केरवा डेम के सभी गेट खोले गए।

केरवा डेम से निकलता, यहां लोगों के आने-जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

केरवा डेम से निकलता, यहां लोगों के आने-जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

कोलांस नदीं के उफान पर आने से कई बस्तियों में पानी भर गया है।

कोलांस नदीं के उफान पर आने से कई बस्तियों में पानी भर गया है।

कोलांस नदी की सड़क पर करीब ढाई फीट पानी अभी भी बह रहा है।

कोलांस नदी की सड़क पर करीब ढाई फीट पानी अभी भी बह रहा है।

ओवरफ्लो होता हुआ रातीबढ़ के पास बना स्टाप डेम

ओवरफ्लो होता हुआ रातीबढ़ के पास बना स्टाप डेम

0



Source link