- Hindi News
- Local
- Mp
- ATM Robbery In Indore; Four Member Gang Arrested For Planning Chori In Tejaji Nagar
इंदौर29 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
आरोपी मुकेश साथियों के साथ पुलिस गिरफ्त में आया।
- क्राइम ब्रांच और थाना तेजाजीनगर पुलिस ने चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया
- चोरी में उपयोग होने वाला ऑटो और औजार जब्त किए, कई वारदातों के खुलासे की उम्मीद
क्राइम ब्रांच और थाना तेजाजीनगर पुलिस ने चोरी की योजना बनाते हुए एक गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी में उपयोग करने वाले ऑटो और औजार बरामद किए हैं। नशे के आदि ये सभी आरोपी एटीएम नहीं काट पाए तो ट्रांसपोर्ट नगर में खड़े होने वाले ट्रक, कार, में लगी बैटरी और स्टेपनी के पहिए को खोलकर बेच देते थे। इतना ही नहीं सड़क किनारे लगी बिजली के पोल पर लगी डीपी में आइल चुराकर भी बेचते थे। आरोपियों के खिलाफ चोरी, नकबजनी, मारपीट, अवैध मादक पदार्थ, आर्म्स एक्ट और जुआ एक्ट के कई केस दर्ज हैं।

आरोपी विवेक।
क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग तेजाजी नगर क्षेत्र में एकांत में बैठकर चोरी की योजना बना रहे हैं। इनके पास शटर या ताले तोड़ने में उपयोग होने वाले औजार भी हैं। ये आॅटो में सवार होकर कुछ एटीएम भी घूमकर आए हैं। इस पर क्राइम ब्रांच ने तेजाजी नगर पुलिस के साथ घेराबंदी कर मुकेश उर्फ राधे पिता किशोरीलाल श्रीवास्तव निवासी मालवीय नगर, आशिक पिता मकबुल निवासी कोयला मोहल्ला खातेगांव देवास, शाहरुख पिता शहीद खान निवासी माणिक बाग रोड और विवेक पिता शिवराम रावत निवासी संजय नगर इंदौर काे दबोचा। पुलिस ने इनके पास से चोरी में उपयोग करने वाले ऑटो को भी बरामद किया। इनके पास से पेचकस, पाना, टॉमी भी मिली है।

आरोपी शाहरुख।
इन वारदातों को कबूला
- आरोपियों ने पालाद पत्थर मुडंला रोड स्थित कोटक महिंद्रा बैंक के एटीएम में तोड़फोड़ कर चोरी का प्रयास किया था।
- भंवरकुआं क्षेत्र में पालदा स्थित एक पेट्रोल पंप में रात में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।
- भंवरकुआं क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर मेन रोड स्थित आईसीआईसीअाई बैंक के एटीएम को तोड़ने की कोशिश की थी।
- एमआईजी क्षेत्र में किए गए अपराध क्रमांक 397/20 धारा 457, 380 के मामले में आरोपियों से सुराग मिले हैं।

आरोपी आसिफ।
0