साउथैम्पटन: इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच जारी तीसरे टेस्ट में पाकिस्तान टीम की हालात खराब होती जा रही है. इंग्लैंड के पहली पारी में 583-8 के स्कोर के जवाब में मैच के तीसरे दिन पाकिस्तान टीम की पहली पारी 273 रनों पर समेट गई. जिसके कारण मेहमान टीम 310 रन पीछे रह गई और इंग्लैंड ने इसका फायदा उठाकर पाक टीम को फॉलो-ऑन दे दिया.
यह भी पढ़ें- IPL 2020: ऋषभ पंत के नाम है डेथ ओवर्स में बल्लेबाजी का ये अनूठा रिकॉर्ड
हालांकि तीसरे दिन आखिरी वक्त में पाकिस्तान की दूसरी पारी खराब रोशनी के कारण शुरू नहीं हो पाई. इससे पहले पाकिस्तान के कप्तान अजहर अली (Azhar Ali)ने नाबाद 141 रनों की शतकीय पारी खेली लेकिन वह भी अपने टीम को फॉलो-ऑन के संकट से नहीं उबर पाए. दूसरी ओर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने 5 विकेट अपने नाम किए.
गौरतलब है कि इस तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड (England) की पकड़ मजबूत है और अगर इस स्थिति से कोई टीम मैच जीत सकती है तो वह सिर्फ इंग्लैंड ही है. क्योंकि पाकिस्तान के सामने साख और सीरीज बचाने की अब कड़ी चुनौती है. तीसरे दिन का जब खेल शुरू हुआ तो पाकिस्तान (Pakistan) टीम ने अपने कल के स्कोर 24-3 से आगे खेलना शुरू किया. लेकिन पाक टीम के नियमित अतंराल पर विकेट गिरते रहे.
Bad light has prevented Pakistan’s second innings from beginning.
Pakistan trail by 310 runs at stumps.#ENGvPAK SCORECARD https://t.co/ZFClksEjKM pic.twitter.com/t21rZJoznk
— ICC (@ICC) August 23, 2020
हालांकि छठे विकेट के लिए पाक कप्तान अजहर अली और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान के बीच 138 रनों की साझेदारी जरूर हुई लेकिन 53 रन बनाने के बाद रिजवान चलते बने. अजहर ने एक ओर का मोर्चा संभालते हुए नाबाद 141 रनों की पारी खेली. पर दूसरी छोर से गिरते विकेटों की वजह से पाकिस्तान 273 रनों से ज्यादा आगे नहीं जा पाई.
मैच के चौथे दिन इंग्लैंड की नजर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना के श्रृंखला जीतने पर रहेगी. इसके साथ ही इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडसरन पर सबकी निगाहें रहेंगी. क्योंकि पाकिस्तान की पहली पारी में 5 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजने वाले एंडरसन 600 टेस्ट विकेट के विशेष कीर्तिमान से महज 2 विकेट पीछे हैं.
उनसे आगे श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन, ऑस्ट्रेलिया के शेन वार्न और भारत के महान फिरकी गेंदबाज अनिल कुंबले मौजूद हैं. अगर एंडरसन 600 विकेट लेने में सफल होते हैं तो वह इकलौते तेज गेंदबाज होंगे जिनके नाम टेस्ट में 600 शिकार होंगे.
LIVE TV