- Hindi News
- Local
- Mp
- Gang Of Grain (Wheat) Thieves Busted By Railway Protection Force (RPF) In Madhya Pradesh Guna
गुना13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
गुना आरपीएफ ने आरोपी को चोरी का माल उठाकर ले जाते पकड़ा।
- रेलवे यार्ड स्थित मालगोदाम से गाड़ी लोडिंग के दौरान चोरी करते थे
- कोयला चुराने वाले गिरोह के सदस्य को भी पकड़ने में सफलता मिली
रेलवे जंक्शन गुना के रेलवे यार्ड से भारतीय खाद निगम का गेहूं और रेलवे का कोयला चुराने वाली गैंग के सदस्यों को आरपीएफ ने दबोचा है। लंबे समय से गेहूं और कोयला चोरी की घटनाएं हो रही थीं। आरोपी चलती गाड़ी से माल झाड़ियों में फेंक देते थे। इसे बाद वे में उठा ले जाते थे। ऐसे ही चोरी का माल उठाने पहुंचे आरोपी को गश्ती पर मौजूद आरक्षकों ने पकड़ लिया। शिवपुरी जिले से आरोपी ने अपने साथियों के साथ गेहूं चुराने की बात बताई। एक व्यक्ति को कोयला चोरी के मामले में भी गिरफ्तार किया गया है।

आरपीएफ ने चोर के पास से गेहूं की बोरियां भी जब्त की हैं।
मालगाड़ी के कोलकाता लाने के दौरान आरोपी चढ़े थे
आरपीएफ अधिकारी बीएस राठौर ने बताया कि 23 अगस्त की रात करीब 12.30 बजे मालगाड़ी यार्ड से गेहूं भरकर कोलकाता के लिए रवाना हुई। इसी दौरान इसमें कुछ संदिग्ध चढ़ गए थे। गाड़ी की रफ्तार धीमी थी, इसी दौरान गेहूं की बोरियां नीचे फेंकना शुरू कर दिया। करीब 10 बोरी चोरी करने के बाद बदमाशों ने गाड़ी से उतर और गेहूं को झाड़ियों में छिपा दिया। नाइट ड्यूटी पर मौजूद आरक्षक आशीष सिंह, गजेंद्र यादव ने देखा कि एक व्यक्ति गेहूं उठाने आया है। उसे पकड़ लिया। आरोपी की निशानदेही पर उप निरीक्षक हरनाम सिंह, आरक्षक एसपी सिंह, जावेद खान और आशीष सिंह ने अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया। आरपीएफ का कहना है कि गेहूं और कोयला चुराने वाली एक पूरी गैंग सक्रिय है। लंबे समय से रेलवे की संपत्ति को नुकसान पहुंचा रही है। हालांकि यह पकड़े जाने पर कहते हैं कि घर के उपयोग के लिए ऐसा किया है। एक हरवीर नामक व्यक्ति पर पहले से भी अन्य जिले में मामले दर्ज हैं।
पूछताछ में बताया कि शिवपुरी से आया था
संदिग्ध युवक ने अपना नाम हरवीर बताया, उसका कहना था कि पप्पू ने उसे गेहूं चुराने बुलाया था। मालगाड़ी में चढ़ने के बाद गेहूं उसमें से नीचे फेंका गया। इस युवक ने रसीद कॉलोनी गुना निवासी रितिक रजक, रेलवे लाइन निवासी आशिक खान और रसीद कॉलोनी निवासी कप्तान रजक का नाम बताया। आरपीएफ ने इसके पास से 10 बोरी गेहूं जब्त किया है, जिसकी कीमत 10 हजार रुपए के लगभग है। वहीं एक साथी हरवीर से 1 हजार रुपए कीमत कोयला जब्ती बताया गया है।
0