मंदसौर13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
स्थानीय श्री शीतलनाथ जैन मंदिर में पर्वाधिराज पर्युषण पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पर्युषण के अंतिम दिवस पर जैन समाजजन द्वारा सामूहिक संवत्सरी प्रतिक्रमण किया गया व तपस्वी संयम महेश दुग्गड़ का छोटी उम्र में छठ अठम तप करने पर समाज के वरिष्ठजन द्वारा बहुमान किया गया। ट्रस्ट सचिव श्रीपाल धोका ने बताया पूरे पर्युषण पर्व के दौरान कोरोना संकट में वर्तमान स्थिति और शासन के निर्देशानुसार पर्व मे धार्मिक आयोजन किए गए। इस दौरान सामूहिक रूप से पूजन बंद रखी गई। सिर्फ पुजारी जी द्वारा ही नित्य पूजा अर्चना की गई। वहीं संवत्सरी प्रतिक्रमण के दौरन भी सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन किया गया। इस बार जिले व नगर में कोरोना संक्रमण को देखते हुए सामूहिक पारणे का आयोजन भी स्थगित किया है।
0