- Hindi News
- Local
- Mp
- Madhya Pradesh Rain News; Villagers Helped Youth After Jeep Stuck In Mud
सीहोर6 घंटे पहले
नदी में फंसने के बाद युवक खुद ही जीप को बाहर निकालने का प्रयास करने लगे।
- ग्रामीणों की मदद से बचाई गई जान, खुद ही जीप बाहर निकालने का प्रयास करने लगे
मध्यप्रदेश में हो रही लगातार बारिश के चलते नदी नाले उफान पर है, लेकिन लोग अपनी जान जोखिम में डालने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसे ही एक मामले में सीहोर जिले में एक युवक स्टंट करते हुए जीप लेकर बीच नदी में पहुंच गया। इसके कारण उसके साथ 5 और युवकों की जान दांव पर लग गई। जीप को आगे नहीं, बढ़ता देख युवक उसमें से उतरे और जीप को पकड़कर खड़े हो गए। बाद में वह जीप को पानी से निकालने का प्रयास करने लगे, लेकिन काफी मेहनत के बाद भी जीप को एक जगह से दूसरी जगह तक ले जाने में सफल नहीं हो पाए। बाद में ग्रामीण ने पहुंचकर युवकों की मदद की, तब जाकर उनकी जान बच पाई। हादसा औबेदुल्लागंज, सीहोर की कालिया देव नदी का बताया जाता है।
स्टंट दिखाने के दौरान बीच उफनती नदी में जाना पड़ा मंहगा।
खुद ही निकालने में जुट गए
लोगों ने बताया कि युवकों में न तो जान का डर दिखाई दिया और न ही पानी के उफान का। युवक जीप से उतरकर उसे बाहर निकालने का प्रयास करने लगे, जबकि यह उनके लिए जानलेवा साबित हो सकता था। उन्हें इसके लिए लोगों की मदद बुलानी चाहिए थी।