Madhya Pradesh Tikamgarh Murder Case Updates; Family Commits Suicide After Being Tortured By Their Own Relatives | सामूहिक आत्महत्या मामले का खुलासा, परिवार ने अपने ही रिश्तेदारों से प्रताड़ित होकर चुना था मौत का रास्ता

Madhya Pradesh Tikamgarh Murder Case Updates; Family Commits Suicide After Being Tortured By Their Own Relatives | सामूहिक आत्महत्या मामले का खुलासा, परिवार ने अपने ही रिश्तेदारों से प्रताड़ित होकर चुना था मौत का रास्ता


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Madhya Pradesh Tikamgarh Murder Case Updates; Family Commits Suicide After Being Tortured By Their Own Relatives

टीकमगढ़2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में 9 लोगों को गिरफ्तार किया है।

  • रिश्तेदारों ने जबरन जमीन बिकवाई, उसमें 16 लाख का घाटा लगा
  • प्रताड़ित होकर की थी पूरे परिवार ने सामूहिक आत्महत्या की थी

खरगापुर में एक ही परिवार के पांच सदस्यों द्वारा की गई आत्महत्या के सनसनीखेज मामले का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। परिवार के पांच सदस्यों की सामूहिक आत्महत्या के मामले में पुलिस ने कुछ रिश्तेदारों और हाल ही में उनकी जमीन खरीदने वाले सराफा व्यवसायी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस मामले में दो परिवारों के नौ सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में दो महिलाएं भी शामिल हैं। आरोपी और मृतक आपस में रिश्तेदार हैं।

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, आरोपियों ने पहले तो अपने पड़ोसी परिवार को प्रताड़ित किया। फिर उनकी जमीन बिकवा दी। इसमें उन्हें करीब 16 लाख रुपए का नुकसान हुआ। सुसाइड नोट धर्मदास और दूसरे बेटे मनोहर ने लिखा था। इसमें आरोपितों के नाम का उल्लेख कर लिखा गया था कि श्मशान घाट से सटी उनकी बेशकीमत जमीन को बेचने के लिए परिवार को मजबूर किया गया। इसमें परिवार को करीब 16 लाख रुपए का नुकसान हुआ। इसी वजह से सभी ने मानसिक रूप से प्रताड़ित होने पर परिवार सहित आत्महत्या कर ली।

फंदे से लटके मिले थे शव

पुलिस ने इस मामले में दो परिवारों के 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार धर्मदास सोनी, पूना सोनी, मनोहर सोनी, सोनम सोनी, और 7 साल के सानिध्य सोनी के शव रविवार को उनके घर के अंदर फंदे से लटके मिले थे। मौके से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला था जिसमें आरोपियों के नाम लिखे थे।

परिवार को परेशान कर रहे थे

पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ये बाद साफ हो गई की आरोपी परिवार ने पहले धर्मदास सोनी को परेशान किया। इसके बाद जबरन उनकी जमीन सस्ते में बिकवा दी। इसके बाद भी वे धर्मदास सोनी के परिवार को परेशान कर रहे थे। जबकि दोनों परिवार आपस में रिश्तेदार हैं। प्रताड़ना की अति हो गई तो धर्मदास सोनी के परिवार ने आत्महत्या कर ली। बच्चे को नींद में ही फांसी पर लटकाया गया था। इसके बाद परिवार के बाकी सदस्यों ने आत्महत्या की है।

9 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपियों पर आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस ने जमीन के मुख्य खरीदार रामेश्वर जड़िया के अलावा प्रेम लाल साहू ,विजय सोनी ,अरविंद सोनी, रूपा सोनी,अजय सोनी, कु. पूजा सोनी, राजेंद्र सोनी एवं कौशल किशोर सोनी द्वारा आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मुकदमा दर्ज किया है।

0



Source link