Maruti Suzuki XL6 की अब तक 25 हजार यूनिट बिकी, अपने सेगमेंट की बेहतरीन कार | auto – News in Hindi

Maruti Suzuki XL6 की अब तक 25 हजार यूनिट बिकी, अपने सेगमेंट की बेहतरीन कार | auto – News in Hindi


मारुति की जुलाई में बढ़ी बिक्री

मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) (एमएसआई) के बहुउद्देश्यीय वाहन (एमपीवी) एक्सएल6 की बिक्री का आंकड़ा 25,000 इकाई को पार कर गया है. कंपनी ने सोमवार को कहा कि इस मॉडल को करीब एक साल पहले पेश किया गया था.

नई दिल्ली. मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) (एमएसआई) के बहुउद्देश्यीय वाहन (एमपीवी) एक्सएल6 की बिक्री का आंकड़ा 25,000 इकाई को पार कर गया है. कंपनी ने सोमवार को कहा कि इस मॉडल को करीब एक साल पहले पेश किया गया था. एक साल में ही एक्सएल6 ने यह उपलब्धि हासिल है.अब यह अपने खंड में अग्रणी स्थिति में है.

छह सीटों वाले इस मॉडल में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन है. एमएसआई ने बयान में कहा कि घरेलू एमपीवी बाजार में एक्सएल6 की बाजार हिस्सेदारी 14 प्रतिशत हो गई है.

ये भी पढ़ें:- Aadhaar में बिना किसी डॉक्यूमेंट अपडेट हो जाएंगी ये 5 चीजें, जानें यहां सबकुछ

मारुति सुजुकी इंडिया के कार्यकारी निदेशक-विपणन एवं बिक्री शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि ग्राहकों की बढ़ती जरूरतों के मद्देनजर प्रीमियम एमपीवी की मांग बढ़ रही है. अपनी शैली, स्थान, प्रदर्शन, सुरक्षा और आरामदायक स्थिति प्रदान करने की खूबियों की वजह से एक्सएल6 एमपीवी खंड में काफी मजबूत स्थिति में है.श्रीवास्तव ने कहा कि इस मॉडल की वजह से आज कंपनी की एमपीवी खंड में बाजार हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से अधिक हो गई है.





Source link