Teri hai zameen … tera aasam … singing the song, student prestige told the morale of police | तेरी है जमीं… तेरा आसमां… गीत गाकर छात्रा प्रतिष्ठा ने बताया पुलिस का मनोबल

Teri hai zameen … tera aasam … singing the song, student prestige told the morale of police | तेरी है जमीं… तेरा आसमां… गीत गाकर छात्रा प्रतिष्ठा ने बताया पुलिस का मनोबल


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • Teri Hai Zameen … Tera Aasam … Singing The Song, Student Prestige Told The Morale Of Police

इंदौर14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अन्नपूर्णा थाने पर प्रतिष्ठा ने पहुंचकर प्रस्तुति दी।

  • हसीजा परिवार ने अपने सकारात्मक गीतों से, बढ़ाया पुलिस परिवार का मनोबल और उत्साह

मनोबल बढ़ाने और पुलिस में सकारात्मकता लाने के लिए वायर लेस सेट पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम ‘गीत हम गाएंगे कोरोना तुम्हें हरायेंगे’ के तहत मंथन काउंसलिंग सेंटर इंदौर के संस्थापक धीरज हसीजा और उनकी पत्नी दीपिका हसीजा के बाद उनकी बेटी प्रतिष्ठा हसीजा ने अलग -अलग गीतों की प्रस्तुतियां देकर पुलिस का हौंसला बढ़ाया।

दो दिन पहले हसीजा ने इंसानियत ही सबसे पहला धर्म है इंसान का… इसके बाद ही पन्ना खोला, गीता और कुरान का …। वहीं, उनकी पत्नी ने इतनी शक्ति हमें देना दाता.. गीत के जरिए पुलिस का हौंसला बढ़ाया है। सोमवार को उनकी बेटी प्रतिष्ठा हसीजा ने भी तेरी है जमीं, तेरा आसमां… गीत सुनाकर सभी पुलिसकर्मियों में एक नए उत्साह का संचार किया। परिवार की प्रस्तुति पर आईजी विवेक शर्मा ने सभी को धन्यवाद दिया।

0



Source link