ग्वालियर में बीजेपी का सदस्यता अभियान तीन दिन चला
कोरोना संकट के इस दौर में पूरी दुनिया में सोशल डिस्टेंस (Social Distance) और भीड़ जमा होने से बचा जा रहा है. ऐसे हालात में बच्चों के खेल मैदान में इतनी भीड़ जुटाने का कांग्रेस (Congress) विरोध कर रही है.
मैदान में गंगाजल छिड़का
ग्वालियर में कांग्रेसियों ने भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान पर आज फिर विरोध जताया है. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने फूलबाग मैदान का शुद्धिकरण किया. करीब दो दर्जन से ज्यादा कांग्रेस कार्यकर्ता फूलबाग मैदान पहुंचे. वहां उन्होंने गंगाजल छिड़ककर फूलबाग मैदान को शुद्ध किया. युवा कांग्रेसियों की टीम ने मैदान में गंगा जल छिड़का. युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय पदाधिकारी मितेंद्र दर्शन सिंह ने कहा, कोरोना के भयावाह दौर में भारतीय जनता पार्टी ने बच्चों के खेल मैदान पर सदस्यता अभियान किया है. यही वजह है हमने मैदान को गंगाजल छिड़कर कर शुद्ध किया.
सद्बुद्धि यज्ञमहादेव मंदिर पर कांग्रेसियों ने सद्बुद्धि यज्ञ भी किया. युवा और वरिष्ठ कांग्रेसी सद्बुद्धि यज्ञ में शामिल हुए. इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसियों ने विधि पूर्वक यज्ञ में आहूति डाली. यज्ञ की पूर्णाहुति के बाद कांग्रेसियों ने प्रदेश की भाजपा सरकार को सद्बुद्धि देने की मन्नत मांगी. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक सिंह ने बताया कि भाजपा को कोरोना की चिंता नहीं है. यही वजह है कि हम भगवान शंकर से प्रदेश के सरकार को सद्बुद्धि देने की मन्नत मांग रहे हैं.
BJP ने कहा- अंतिम सांसें गिन रही कांग्रेस
भाजपा ने कांग्रेस के शुद्धिकरण अभियान पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस अंतिम सांसें गिन रही है. BJP के संभागीय मीडिया प्रभारी पवन सेन के मुताबिक कांग्रेस के पास कार्यकर्ता तक नहीं बचे हैं. लिहाजा कांग्रेस को खुद का शुद्धिकरण करना चाहिए.