ग्वालियर-चंबल में बीजेपी का तीन दिन का मेगा सदस्यता अभियान खत्म
ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के कांग्रेस (congress) से बगावत के बाद पूरे मध्य प्रदेश में तेज़ी से उनके समर्थकों के कांग्रेस छोड़ने का सिलसिला शुरू हुआ था. ग्वालियर-चंबल उनका गढ़ है इसलिए वहां इसकी तादाद ज़्यादा है.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा ने अपने ट्वीट में लिखा है कि ग्वालियर और चंबल संभाग के चारों लोकसभा क्षेत्र से 76,361 कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हुए हैं. इनमें से 18334 ग्वालियर लोकसभा. 24989 मुरैना लोकसभा, 19563 गुना लोकसभा और 13475 भिंड लोक सभा क्षेत्र के कार्यकर्ता कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए हैं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा और सीएम शिवराज ने ट्वीट कर इन सभी कार्यकर्ताओं का बीजेपी में स्वागत किया हैं. ग्वालियर में बीती 22 अगस्त से जारी मेगा सदस्यता अभियान के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और नरेंद्र सिंह तोमर समेत तमाम बीजेपी के दिग्गजों ने ग्वालियर में ही डेरा जमाया हुआ था.
उपचुनाव के लिहाज से अहम
मध्य प्रदेश में जिन 27 सीटों पर उपचुनाव होना है उनमें ग्वालियर चंबल संभाग सबसे अहम माना जा रहा है क्योंकि उपचुनाव की सबसे ज्यादा 16 सीटें इसी ग्वालियर चंबल संभाग से हैं. दूसरी बड़ी बात ये है ये कांग्रेस से बगावत करने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया का इलाका है. ग्वालियर चंबल संभाग ज्योतिरादित्य सिंधिया का गढ़ है लिहाजा बीजेपी उपचुनाव से पहले कॉन्ग्रेस पर मानसिक दबाव बनाने के लिए मेगा सदस्यता अभियान चला रही है. कोरोना के बाजूद सार्वजनिक आयोजन कर कांग्रेस कार्यकताओं को बीजेपी की सदस्यता दिलाई जा रही है.सदस्यता के लिए सीएम और सिंधिया भी ग्वालियर में 3 दिन से मौजूद हैं.
कांग्रेस ने आंकड़ों पर उठाए सवाल
एक तरफ जहां बीजेपी कांग्रेस को सबसे बड़ा झटका देने का दावा कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने इन आंकड़ों को फर्जी बताया है. कांग्रेस के आरोपों की मानें तो बीजेपी खुद अपने ही कार्यकर्ताओं को कांग्रेस कार्यकर्ता बता कर पार्टी की सदस्यता दिलवा रही है. हालांकि जो कांग्रेस कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हो रहे हैं उनकी ग्वालियर चंबल बीजेपी ने खासतौर से सूची तैयार की है और जरूरत पड़ने पर उसे सार्वजनिक भी किया जा सकता है.