छतरपुर10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- कोरोना अस्पताल में आईसीयू नहीं होना मरीजों के लिए हो रहा है जानलेवा साबित
- सांस लेने में परेशानी होने पर 3 लोग मेडिकल कॉलेज रैफर
जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती शहर में महोबा रोड, संकट मोचन पहाड़ी की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, सटई और नौगांव के मरीजों को सांस लेने पर तकलीफ होने पर रविवार की देर रात सागर मेडिकल काॅलेज रैफर किया गया। इसमें से हाउसिंग वार्ड की वृद्ध महिला को भोपाल अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में मौत हो गई। वृद्ध महिला की मौत से जिले में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 13 पर पहुंच गई है।
शहर में संकट मोचन पहाड़ी स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की 70 वर्षीय महिला, महोबा रोड में विश्वनाथ कॉलोनी के 85 वर्षीय वृद्ध, नौगांव की 58 वर्षीय महिला और सटई के 42 वर्षीय व्यक्ति की तबियत बिगड़ने पर रविवार की सुबह परिजनों ने जिला अस्पताल के प्री-आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया। शाम को जिला अस्पताल स्थित ट्रू नॉट मशीन की जांच रिपोर्ट में यह दो महिलाएं और दो पुरुष कोरोना संक्रमित पाए गए। रिपोर्ट आने के बाद इन चारों को ड्यूटी डॉक्टर ने आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया। देर रात दो महिलाओं और एक वृद्ध को सांस लेने में परेशानी होने पर और एक युवक को किडनी में तकलीफ होने पर आइसोलेशन वार्ड प्रभारी ने सागर मेडिकल कॉलेज रैफर कर दिया। जिसमें से शहर में महोबा रोड, सटई और नौगांव के मरीज सागर जाने के लिए तैयार हो गए।
मरीज को सागर ले जाने से परिजनों ने किया मना
इनमें से शहर के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की 70 वर्षीय महिला के परिजन उसे सागर मेडिकल कॉलेज ले जाने को तैयार नहीं हुए। परिजनों ने निजी एंबुलेंस बुलवाते हुए बीमार महिला को लेकर भोपाल के अस्पताल के लिए निकले। महिला की हालत बिगड़ने पर रास्ते में उसकी मौत हो गई। इसके बाद परिजन शव को लेकर वापस जिला अस्पताल पहुंचे। अस्पताल प्रबंधन ने महिला के शव को कोविड-19 किट में पैक करते हुए प्रशासन की मौजूदगी में राजनगर रोड स्थित कब्रिस्तान में अंतिम संस्कार कराया। इस दौरान मृतिका के कुछ परिजनों सहित एडीएम प्रेम सिंह चौहान, तहसीलदार संजय शर्मा, सिविल सर्जन डॉ. आरएस त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।
5 मरीज हुए डिस्चार्ज
स्वस्थ होने पर सोमवार की सुबह महोबा रोड स्थित कोविड केयर सेंटर, नौगांव कोविड सेंटर और आइसोलेशन वार्ड से 5 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। सोमवार की सुबह स्वस्थ होने पर महोबा रोड स्थित कोविड केयर सेंटर से 3, नौगांव कोविड सेंटर से 1 और आइसोलेशन वार्ड से स्वस्थ होने पर 1 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। स्वस्थ हुए सभी लोगों ने सेंटर द्वार दिए गए इलाज के लिए प्रशासन, अस्पताल प्रबंधन, डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टॉफ को धन्यवाद दिया। वहीं डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ ने स्वस्थ हुए मरीजों को फूलमाला पहनाकर उत्तम स्वास्थ्य की शुभकामनाओं के साथ विदा किया।
आइसीयू की कमी हो रही जानलेवा साबित
जिला अस्पताल स्थित पुराने महिला वार्ड में प्रबंधन द्वारा कोरोना आइसीयू वार्ड तैयार कराया जा रहा है। पर निर्माण कार्य धीमी गति से चलने के कारण अभी भी इस वार्ड को तैयार होने में 15 से 20 दिन लगेंगे। आइसीयू समय पर तैयार न होने से रविवार की देर रात भोपाल जाने के दौरान संकट मोचन पहाड़ी स्थित हाउसिंग बाेर्ड कॉलोनी की महिला की मौत हो गई। इसके पहले जुलाई माह में जिला न्यायालय के 47 वर्षीय नोटरी वकील की मौत सागर मेडिकल कॉलेज जाने के दौरान मातगुवां के पास हो गई। इसके पहले शहर के 36 वर्षीय युवक ने समुचित इलाज न मिलने से परेशान होकर महोबा रोड स्थित कोविड केयर सेंटर में फंदा लगाकर जान दे दी थी।
0