- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- Chief Minister Shivraj’s New Aircraft Equipped With State of the art Safety Technology, Will Be Able To Fly To A Height Of 35 Thousand Feet
भोपाल5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
सीएम का नया एयरक्राफ़्ट मंगलवार को शाम राजा भोज एयरपोर्ट के स्टेट हैंगर पर पहुंच गया। जहां मप्र सरकार के अधिकारी पहुंच गए हैं।
- राजा भोज एयरपोर्ट के स्टेट हैंगर पर मंगलवार की देर शाम राज्य सरकार का नया विमान आ गया
- दुनिया का बेहतरीन बिजनेस क्लास विमानों में शामिल है बीच क्राफ्ट कंपनी का किंग एयर बी-250
राजधानी में नया सरकारी विमान मंगलवार को आ गया है। बीच क्राफ्ट कंपनी का यह विमान प्रदेश सरकार को कस्टम ड्यूटी मिलाकर करीब 60 करोड़ का पड़ा है। अत्याधुनिक सुविधाओं से वाले इस विमान किंग एयर बी-250 है, जबकि इसके पूर्व जिस विमान को प्रदेश सरकार ने बेचा है वह बी-200 था। नए विमान की अधिकतम गति 575 किमी प्रतिघंटा है। नए 7 सीटर विमान बीच क्राफ्ट किंग एयर बी-250 जीटी में उड़ान भरेंगे।

सात सीटर विमान के अंदर पार्टी भी की जा सकती है।
35 हजार फीट तक जाएगा
विशेषज्ञों के मुताबिक इस विमान की खासियत यह है कि इसमें ग्लास कॉकापिट है। आधुनिक फ्लाइट मैनेजमेंट सिस्टम है। यह पायलट के लिए ज्यादा सुविधाजनक है। इसी के साथ इसमें आटो पायलट मोड भी उड़ान के दौरान तकनीकी रूप से सफर को पिछले विमान की तुलना में ज्यादा सुरक्षित बनाता है। इसकी लंबाई 43 फीट दस इंच है। वजन करीब 5 हजार 700 किलो है। यह 35 हजार फीट की ऊंचाई तक जाने की क्षमता रखता है।
बैठक व्यवस्था भी लाजवाब
नए विमान में बैठक व्यवस्था भी बेहद आरामदायक है। विशेषज्ञों ने बताया कि इसमें आठ से नौ लोग सफर कर सकते हैं। लेकिन, आमतौर पर सात सवारियों के लिए यह ज्यादा सुविधाजनक है। इसकी कुर्सी इस तरह से डिजाइन की गई हैं कि कंधे और सिर को आराम मिले। सोफेनुमा कुर्सियोंं में बेहद आरामदायक बनाया गया है। यह लेदर चेयर है। इसमें चार कुर्सियां आमने-सामने हैं। इसमे चार लोग मीटिंग कर सकते हैं। बीच में इतना स्पेस है कि वर्क टेबल खाेलकर भोजन किया जा सके। इसमें चाहें तो सेटेलाइट फोन का उपयोग किया जा सकता है।

विमान शानदार खूबियों से लैस है।
10 दिन में आ जाएगा सरकारी बेड़े में
डीजीसीए की पूरी प्रक्रिया होने के बाद मुख्यमंत्री नए विमान में उड़ान भरते नजर आएंगे. विमान को भारत में रजिस्टर्ड कराने से लेकर अन्य प्रक्रिया पूरी करने में करीब 10 दिन का समय लगेगा। अमेरिकी कंपनी को भुगतान भी कर दिया गया था।
तीसरे कार्यकाल में शिवराज लिया था खरीदने का निर्णय
शिवराज सिंह ने अपने तीसरे कार्यकाल में 100 करोड़ रुपये का जेट प्लेन खरीदने का निर्णय लिया था। इसके बाद कमलनाथ सरकार आने पर इस निर्णय को बदल दिया गया था। तत्कालीन सीएम कमलनाथ का कहना था कि जेट बहुत महंगा है और इसका उपयोग केवल भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में हो सकता है। ऐसे में इसकी जगह एयर किंग 250 प्लेन खरीदने का निर्णय लिया गया, जिसकी कीमत जेट से आधी तो है ही साथ में ये विमान छिंदवाड़ा, बिरवा, दतिया, गुना, खरगोन, मंदसौर, नीमच, रतलाम, रीवा, सागर, सीधी, सिवनी, शिवपुरी, उमरिया, झाबुआ और उज्जैन हवाई क्षेत्र से उड़ान भरने में सक्षम होगा।
पुराना विमान 8 करोड़ में बिका
राज्य सरकार ने अपना पुराना विमान एयर किंग-200 गुजरात की एक कंपनी को 8 करोड़ में बेचा है। यह विमान अमेरिकी कंपनी से 2002 में खरीदा गया था। इसके पहले सरकार एक हेलीकाप्टर भी बेच चुकी है।प्रदेश सरकार के पास 2013 में खरीदा हुआ एक हेलीकॉप्टर बचा है। ऐसे में नया विमान आने के बाद सरकारी हवाई बेड़े में एक विमान और एक हेलीकाप्टर हो जाएंगे।
दुनिया का सबसे बेहतरीन बिजनेस क्लास विमान की 8 खूबियां
- यह दुनिया का सबसे बेहतरीन बिजनेस क्लास विमान माना जाता है।
- किंग्स एयर क्राफ्ट विश्व में सबसे ज्यादा प्रचलित है। यह मीडियम रेंज होने के कारण किसी भी जगह आसानी से उतारे जाने के कारण बिजनेसमैन ग्रुप की पहली पसंद है।
- किंग एयर 250 इंटीरियर और सीटों को बहुत ही तैयार व सुसज्जित किया गया है जिन्हें आसानी से झुकाया, गिराया और वापस खड़ा किया जा सकता है।
- इसके अंदर की बनावट ऐसी है जो एक आलीशान क्लब में तब्दील हो जाती है, जहां बिजनेस मीटिंग्स या दोस्तों के साथ पार्टी हो सकती है।
- किंग एयर 250 और सुपर किंग एयर फैमिली को 1976 से बनाया जा रहा है जो इस क्लास के एयर क्राफट में लगने वाला सबसे लंबा टाइम है।
- इस एयर किंग की खासियत यह भी है कि यह इस रेंज के अन्य विमानों की तुलना में ज्यादा बड़ा और खूबसूरत दिखता है।
- किंग एयर 250 बीचक्राफ्ट जैसा दिखता है जो सभी टॉस्क अपने लेवल के एयर क्राफ्ट की तुलना में बेहतर साबित होता है।
- यह मीडियम रेंज के दूसरे विमानों से ज्यादा पावरफुल माना जाता है। यह कस्टमर के आराम को ध्यान में रखकर बनाया गया है।
ये भी खासियतें
- किंग एयर 250 की एक घंटे की ट्रिप की शुरुआती कीमत 14 सौ डॉलर होती है।
- डुअल फ्लाइट मैनेजमेंट सिस्टम।
- ट्रैफिक अलर्ट और भिड़ने की स्थिति से आगाह कर सकता है।
- ऑटोमेटिक फ्लाइट गाइडेंस सिस्टम।
- डुअल नेविगेशन एंड कम्युनिकेशन रेडियो।
- इंजन इंडिकेटिंग एंड क्रू अलर्ट सिस्टम।
- इंटिग्रेटेट टेरेन अवेयरनेस एंड वॉर्निंग सिस्टम।
0