नई दिल्ली: टेस्ट क्रिकेट का रोमांच क्रिकेट के बाकी सब फॉर्मेट से काफी अलग होता है. ठीक एक साल आज के ही दिन इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज के दौरान लीड्स टेस्ट में कुछ ऐसा रोमांच देखने को मिला था. जी हां एशेज सीरीज (Ashes 2019) का यह तीसरा टेस्ट इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स (Ben Stokes) की एक ऐतिहासिक और यादगार पारी के लिए क्रिकेट के इस प्रारंभिक स्वरुप में हमेशा याद किया जाता है. क्योंकि लीड्स टेस्ट में इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया पर मिली 1 विकेट की रोमांचक जीत ने टेस्ट क्रिकेट के वर्चस्व को और बढ़ा दिया था. 25 अगस्त 2019 इस मुकाबले का आखिरी दिन था, जिसमें स्टोक्स ने नाबाद 135 रन बनाकर अकेले अपने दम पर इंग्लैंड को विनर बनाया था.
#OnThisDay last year, Ben Stokes did at Headingley
Is it England’s greatest heist in Test cricket?pic.twitter.com/0oVNeQZMh3
— Wisden (@WisdenCricket) August 25, 2020
साल 2019 एशेज सीरीज का तीसरा टेस्ट इंग्लैंड के लीड्स के मैदान पर खेला जा रहा था. मेजबान इंग्लैंड इस 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से पिछड़ रही थी. एशेज के इस तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और इंग्लैंड का यह फैसला सही साबित हुआ. ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 179 रनों पर ऑल ऑउट हो गई. उसके बाद अपनी पहली पारी खेलने मैदान पर उतरी इंग्लैंड की टीम तांस के पत्तों की तरह ढ़ह गई और महज 67 रनों पर ढेर हो गई.
The Headingley magic #OnThisDay last year, Ben Stokes’s 135* led England to a famous one-wicket #Ashes win over Australia.
He shared a crucial 76-run last-wicket stand with Jack Leach (1*). pic.twitter.com/GhEL55LXGt
— ICC (@ICC) August 25, 2020
पहली पारी के आधार पर 112 रनों की बढ़त बनाने के बाद ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने अपनी दूसरी पारी में 246 रन बनाए. अब मैच की चौथी पारी में इंग्लैंड को जीतने के लिए 359 रनों का पहाड़ सा लक्ष्य मिला. जिस तरीके से इंग्लैंड की पहली पारी रही थी, उस हिसाब से इंग्लैंड के लिए यह टारगेट बहुत बड़ा था और फिर लीड्स के पिच पर दोनों ही टीम के तेज गेंदबाज जैसे आग उगल रहे थे वो भी अपने आप में काफी बड़ी चुनौती थी. ऐसे में इंग्लैंड की जीत के सामने सवाल कई थे लेकिन जवाब सिर्फ एक था बेन स्टोक्स.
That angle #OnThisDay last year pic.twitter.com/uxpADAsqLl
— England Cricket (@englandcricket) August 25, 2020
286 रनों पर इंग्लैंड (England) के 9 विकेट गिराकर कंगारू टीम जीत की दहलीज पर खड़ी थी. लेकिन बेन स्टोक्स ने हार नहीं मानी और एक छोर संभालते हुए 11वें नंबर के बल्लेबाज जैक लीच के साथ ऐतिहासिक 76 रनों की साझेदारी निभाई. बेन स्टोक्स के सिंगल हैंडेड खेल का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि आखिरी विकेट के लिए हुई इस पार्टनरशिप में जैक लीच का मात्र 1 रन था. बेन स्टोक्स ने अपनी इस धमाकेदार पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया के मुंह से जीत छीन ली थी. इसके साथ ही एशेज सीरीज में अपनी टीम की वापसी भी कराई. इतना ही नहीं स्टोक्स ने इस मैच में 4 विकेट भी झटके थे, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया.