Family Dispute Case in Bhind; Madhya Pradesh Police Saves Man Life After He Poisoned | भिंड में पारिवारिक विवाद का मामला; डायल-100 ने परिजनों के साथ खोजकर अस्पताल पहुंचाया, बचाई जान

Family Dispute Case in Bhind; Madhya Pradesh Police Saves Man Life After He Poisoned | भिंड में पारिवारिक विवाद का मामला; डायल-100 ने परिजनों के साथ खोजकर अस्पताल पहुंचाया, बचाई जान


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Family Dispute Case In Bhind; Madhya Pradesh Police Saves Man Life After He Poisoned

भोपाल3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भोपाल स्थित डायल-100 के कंट्रोल रूम पर आई सूचना के बाद अलग-अलग जिलों में मदद पहुंचाई गई।- फाइल फोटो

  • बैतूल में ऑटो ड्राइवर को चक्कर आया, हादसे में 7 घायल
  • सीहोर में ट्रक की टक्कर से बच्ची समेत 4 लोग घायल

मध्यप्रदेश के भिंड में एक युवक जहर खाकर खेत में छिप गया। परिजनों और पुलिस ने काफी मेहनत के बाद उसे खोजाकर अस्पताल पहुंचाया, तब जाकर उसकी जान बच पाई। इधर, बैतूल में ऑटो चालक को अचानक चक्कर आ गया। इससे ऑटो दुर्घाटना ग्रस्त हो गया। हादसे में 7 लोग घायल हो गए। सीहोर में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार 6 साल की मासूम समेत 4 लोग घायल हो गए। डायल-100 के भोपाल स्थित कंट्रोल रूम पर पहुंची सूचनाओं के बाद पुलिस ने अलग-अलग मामलो में घायलों की मदद कर 12 लोगों की जान बचाईं।

भिंड में समय रहते युवक की जान बचाई
पुलिस के अनुसार मामला भिंड के थाना सुरपुरा के कोषण गांव का है। डायल-100 के भोपाल स्थित कंट्रोल रूम को एक युवक के जहर खाकर घर से निकलने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही मौके पर डायल-100 की टीम को भेजा गया। परिजनों से बात करने के बाद पुलिसकर्मी युवक की तलाश में जुट गई। सिपाही महेंद्र सिह व पायलेट आरएस थापक ने फौरन ही उसकी तलाश शुरू कर दी। परिजन भी उसे तलाशने लगे। काफी मेहनत के बाद पुलिस को वह खेत में बेहोश पड़ा मिला। पुलिसकर्मी उसे कंधे पर उठाकर रोड तक लाए और उसके बाद उसे अस्पताल पहुंचाया। समय रहते अस्पताल में पहुंचने के कारण उसकी जान बच पाई।

बैतूल में सवारी ऑटो डिवाईडर से टकराया
बैतूल थाना कोतवाली के अंतर्गत भारत भारती गांव के पास एक ऑटो डिवाईडर से टकराने से दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इसमें 7 व्यक्ति घायल हो गए। डायल-100 सभी घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया। काका ढाबा के पास चालक को चक्कर आ गया। इससे ऑटो डिवाईडर से टकरा गया।

सीहोर में हादसे में 6 साल की मासूम समेत 4 घायल
सीहोर के थाना जावर के डोड़ी के पास एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। इसमें 6 साल की एक मासूम समेत चार लोग घायल हो गए। पुलिस के अनुसार सभी को आष्टा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है। घायलों की पहचान 32 साल के महेश हरिजन, 28 साल की पत्नी राज कुंवर, 6 साल की बच्ची लक्ष्मी और जीतेंद्र के रूप में हुई।

0



Source link