In the presence of the police, the dead body of the young man was kept in a sunny trolley with the mud thrown by the garbage, the family members were also seated and sent to the PM. | पुलिस की मौजूदगी में युवक के शव को कचरा फेंकने वाली कीचड़ से सनी ट्राॅली में रखा, परिजनों को भी उसी में बिठाकर पीएम के लिए भेजा

In the presence of the police, the dead body of the young man was kept in a sunny trolley with the mud thrown by the garbage, the family members were also seated and sent to the PM. | पुलिस की मौजूदगी में युवक के शव को कचरा फेंकने वाली कीचड़ से सनी ट्राॅली में रखा, परिजनों को भी उसी में बिठाकर पीएम के लिए भेजा


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Vidisha
  • In The Presence Of The Police, The Dead Body Of The Young Man Was Kept In A Sunny Trolley With The Mud Thrown By The Garbage, The Family Members Were Also Seated And Sent To The PM.

विदिशा13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पीएम के लिए गंदी ट्रॉली में बैठे परिजन, इनसेट में मृतक का रखा हुआ शव।

  • अज्ञात कारणों के चलते 20 वर्षीय सेन युवक ने फांसी लगाई
  • एसडीएम की हिदायत-आगे ऐसा नहीं होना चाहिए, लेकिन कार्रवाई नहीं

मानवता को शर्मशार करने वाला एक मामला सोमवार को लटेरी में दिखा। जहां एक युवक के शव को नगर परिषद की कीचड़ से सनी ट्राली में डालकर पीएम के लिए ले जाया गया । साथ ही परिजनों को भी उसी ट्राली में बैठाया गया । पुलिस के अनुसार बस स्टैंड लटेरी पर किराए के मकान में रहने करने वाले 20 वर्षीय युवक रोहित सेन का शव उसके ही कमरे में फांसी पर लटका मिला था। रोहित मूलतः तहसील के ग्राम मुरवास का रहने वाला था। वह लगभग डेढ़ साल पहले लटेरी आ गया था और कुछ दिन पहले तक लटेरी बस स्टैंड पर ही चने बेचकर अपना गुजारा करता था। मृतक के पिता प्रभुलाल सेन निवासी ग्राम मुरवास द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई।

उन्होंने पुलिस को बताया कि वह 2 दिन पहले शनिवार को अपने लड़के रोहित को लटेरी छोड़कर अपने ग्राम मुरवास चले गए थे । रविवार को जब वह लटेरी आए तो उसके कमरे पर भी गए गेट भी बजाया लेकिन उसके द्वारा गेट नहीं खोला गया तो यह सोचकर कि वह नशे में होगा, उन्होंने विशेष ध्यान नहीं दिया और वापस गांव लौट गए। जब सोमवार सुबह वह वापस लटेरी आए और कमरे पर पहुंचे तो उन्होंने काफी गेट बजाया लेकिन रोहित द्वारा गेट नहीं खोलने पर उनके मन में घबराहट हुई और उन्होंने कमरे की एक खिड़की को तोड़कर उसमें से देखा कि उनका लड़का रोहित फांसी के फंदे पर झूल रहा था।

युवक ने जो टी शर्ट पहली थी उस पर लिखा था अपना टाइम आएगा
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को फंदे से उतारा। पुलिस की मौजूदगी में पुलिस ने शव नगर परिषद की कचरा फेंकने वाली ट्राली जिसमें कीचड़ लगा हुआ था, में रखवाया। उसी में परिजनों को बैठा दिया गया तथा शव पीएम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लटेरी ले जाया गया जहां से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया । मृतक रोहित ने जो टी शर्ट पहनी हुई थी उस पर लिखा हुआ था कि अपना टाइम आएगा। फिलहाल घटना का कारण अज्ञात है। पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर प्रकरण जांच में ले लिया गया है।

मेरे संज्ञान में देरी से आई घटना की जानकारी
मेरे संज्ञान में यह घटना बहुत देर से आई है। शव को गंदे ट्रैक्टर ट्रॉली में ले जाने की नगर परिषद लटेरी की यह घटना वास्तव में बड़ी ही शर्मनाक है। मैंने नगर परिषद के अधिकारियों को हिदायत दी है कि आगे से इस प्रकार की घटना नही हो।
तन्मय वर्मा,एसडीएम लटेरी

0



Source link