MLA सुरेंद्र सिंह शेरा ने कहा कि मेरे दो भाई खंडवा लोकसभा सीट से दो बार सांसद रहे हैं.
कमलनाथ सरकार में लगातार मंत्री पद की मांग करते रहे विधायक सुरेन्द्र सिंह शेरा (MLA Surendra Singh Shera) अभी बीजेपी सरकार को समर्थन कर रहे हैं. लेकिन उनकी नजदीकियां एक बार फिर कांग्रेस नेताओं के साथ दिख रही हैं
कांग्रेस से चल रही शेरा की बातचीत
कमलनाथ सरकार में लगातार मंत्री पद की मांग करते रहे विधायक सुरेन्द्र सिंह शेरा अभी बीजेपी सरकार को समर्थन कर रहे हैं. लेकिन उनकी नजदीकियां एक बार फिर कांग्रेस नेताओं के साथ दिख रही हैं और वे सुरेन्द्र सिंह को चुनाव लड़ने का आमंत्रण भी दे रहे हैं. मांधाता उपचुनाव में कांग्रेस के सह प्रभारी और प्रदेश महासचिव रघु परमार का कहना है कि विधायक सुरेन्द्र सिंह शेरा का प्रभाव तो मांधाता सीट पर है, क्योंकि उनके दो भाई सांसद रहे हैं. उनकी भतीजी भी विधायक रही हैं. मांधाता की राजनीति में उनका दखल है. इसलिए कांग्रेस उनसे बातचीत कर रही है, जिसका लाभ कांग्रेस को मिल सके.
कांग्रेस की एक तीर से दो निशाने साधने की तैयारीकांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए मांधाता विधायक नारायण पटेल के टिकट की घोषणा तो बीजेपी ने कर दी है लेकिन कांग्रेस मजबूत उम्मीदवार की तलाश में हैं. ऐसे में वो सुरेन्द्र सिंह शेरा की पत्नी को टिकट देकर एक तीर से दो निशाने साध सकती है. एक तो कांग्रेस को शेरा का समर्थन मिल जाएगा, दूसरा मांधाता से मतबूत प्रत्याशी भी मिल जाएगा. हालांकि, सुरेन्द्र सिंह शेरा निर्दलीय ही चुनाव मैदान में उतरने की बात कह रहे हैं. ऐसे में बीजेपी जरूर मुश्किल में नजर आ रही है.