Online Ganesh (Chaturthi) Utsav in Bhopal Updates On Gurjar Gaur Brahmin Sabha Competitions | गुर्जर गौड़ ब्राह्मण सभा की प्रतियोगिता; बच्चों ने मनमोहक रूप रखने से लेकर नृत्य तक किए

Online Ganesh (Chaturthi) Utsav in Bhopal Updates On Gurjar Gaur Brahmin Sabha Competitions | गुर्जर गौड़ ब्राह्मण सभा की प्रतियोगिता; बच्चों ने मनमोहक रूप रखने से लेकर नृत्य तक किए


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Online Ganesh (Chaturthi) Utsav In Bhopal Updates On Gurjar Gaur Brahmin Sabha Competitions

भोपाल5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भोपाल गुर्जर गौड़ ब्राह्मण सभा की ऑनलाइन प्रतियोगिता में इस तरह बच्चों ने रूप धारण किए।

  • झांकी और जुलूस निकालने पर रोक के कारण निकाला नया रास्ता
  • राजधानी में सितंबर के अंत तक सभी सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक है

गणेश उत्सव में इस साल जुलूस और रैली पर रोक के चलते भक्त अब ऑनलाइन के माध्यम से इसे मना रहे हैं। ऐसे में भोपाल में बच्चों के मनमोहक रूप और नृत्य लोगों को बहुत पंसद आ रहे हैं। ऐसे ही एक प्रयास करते हुए भोपाल के गुर्जर गौड़ ब्राह्मण सभा इस बार समाज लोगों को ऑनलाइन प्रतियोगिता कर जोड़ रहा है।

छोटे बच्चों को बाल गणेश का रूप दिया गया, तो बच्चियों ने भी डांस किए।

छोटे बच्चों को बाल गणेश का रूप दिया गया, तो बच्चियों ने भी डांस किए।

समाज के अध्यक्ष डॉक्टर उदयेश्वर शर्मा ने बताया कि हर साल समाज के महर्षि गौतम भवन में भव्य झांकी बिठाई जाती है। इस बार प्रशासन की गाइडलाइन और कोविड-19 के कारण इस पर रोक है। ऐसे में गणेश महोत्व को ऑनलाइन मनाने का निर्णय लिया गया। ऑनलाइन माध्यम से घर में ही गणेश महोत्सव मना रहे हैं। वीडियो के जरिए समाज के बच्चों की विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित की जा रही हे। फैंसी ड्रेस कम्पीटिशन, डांस कंपटीशन एवं थाली सजाओं प्रतियोगिता और महाआरती का आयोजन किया गया है। यह सब कार्यक्रम ऑनलाइन वीडियो के माध्यम से आयोजित किए जा रहे हैं।

बच्चों ने नृत्य करते हुए वीडियो अपलोड किए।

बच्चों ने नृत्य करते हुए वीडियो अपलोड किए।

सार्वजनिक आयोजनों पर सितंबर भी रोक है
भोपाल में अगस्त के साथ ही सितंबर में भी कोई सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं हो पाएंगे। इसी कारण न तो गणेश प्रतिमाएं ही बैठ पाईं और न ही ताजिए आदि ही निकल सकेंगे। पहले यह रोक सिर्फ अगस्त में ही जारी की गई थी। इसके पीछे कोविड-19 की रोकथाम एवं बचाव के लिए आवश्यक कदम उठाया जाना बताया गया है। कोई भी धार्मिक कार्य, त्यौहार का आयोजन सार्वजनिक स्थलों पर नहीं किया जाएगा। न ही कोई धार्मिक जुलूस या रैली निकाली जाएगी।

0



Source link