- Hindi News
- Local
- Mp
- Pyare Miyan | Bhopal Police At Rape Accused Pyare Miyan Bungalow In Indore Lalaram Nagar
इंदौर4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भोपाल पुलिस को घर से तो कुछ खास नहीं मिला, लेकिन रहवासियों ने काफी कुछ बताया।
- पलासिया के लालाराम नगर स्थित बंगले पर 3 घंटे भोपाल पुलिस ने की सर्चिंग
- रहवासी बोले – प्यारे के बंगले में देर रात तक पार्टियां होती थी, अंजान लोग आते थे
नाबालिग बच्चियों से यौन शोषण मामले में भोपाल पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी प्यारे मियां के प्रकरण में जांच कर रही भोपाल पुलिस की एक टीम मंगलवार को इंदौर आई। टीम ने यहां पलासिया थाना क्षेत्र स्थित प्यारे मिया के 29 लालाराम नगर स्थित दो मंजिला बंगले पर दबिश देकर करीब 3 घंटे पूरे घर की तलाशी ली। इस दौरान पूरे बंगले की वीडियोग्राफी भी की गई। लड़कियों को बंगले के सभी कमरों में लेकर जाया गया। निगमकर्मियों ने पूछताछ में बताया कि प्यारे के घर से कचरे में आपत्तिजनक सामाग्री और शराब की बोतलें मिला करती थीं।

भोपाल पुलिस चार लड़कियों को लेकर आई थी।
भोपाल पुलिस की महिला थाना प्रभारी अजीता नायर ने बताया कि आरोपी प्यारे मियां भोपाल की सेंट्रल जेल में बंद है। उसके प्रकरण में चार युवतियों ने इंदौर स्थित घर में भी अश्लील पार्टियां कर यौन शोषण किए जाने की बातें अपने बयानों में कही थी। इन्हीं बयानों के आधार पर हमारी एक टीम युवतियों को लेकर इंदौर में उसके घर की तलाशी लेने आई है। भोपाल पुलिस को प्यारे के घर से कुछ खास बरामदगी तो नहीं हुई है, लेकिन लाला-राम नगर के कुछ रहवासियों ने पुलिस को बयान दिए हैं कि कुछ समय पूर्व प्यारे मियां के इस बंगले में देर रात तक पार्टियां होती थी। 12 बजे बाद अंजान लोगों का आना-जाना लगा रहता था। वहीं, काॅलोनी में कचरा वाहन संचालित करने वाले नगर निगम के कर्मचारियों से भी पुलिस ने पूछताछ की तो उन्होंने इस घर से कचरे में आपत्तिजनक सामाग्री व शराब की बोतलें कचरे में निकलने की बातें कही हैं।
भोपाल क्राइम ब्रांच डीएसपी हिमानी सोनी ने बताया कि शाहपुरा स्थित मामले में पुलिस जांच करने पहुंची है। टीम ने यहां पर पूरे बंगले की वीडियोग्राफी कराई गई है। जांच के दौरान पुलिस ने कुछ बिस्तर और कंबल भी जब्त किए हैं। पुलिस युवतियों को बंगले के एक-एक कोने पर लेकर गई और जानकारी जुटाई। क्योंकि इन युवतियों को कई मर्तबा प्यारे मियां इंदौर लेकर आया था। पुलिस ने बंगले में लगे सीसीटीवी फुटेज के डीवीआर को जब्त कर लिया है। बंगले के प्रथम तल पर बने शटर को तोड़कर अंदर बने, केबिन की तरह दिखने वाले हॉल की भी तलाशी ली गई है।
नाबालिगों से खुद को अब्बू कहलवाता था, ताकि किसी को शक न हो
प्यारे जिन नाबालिग से दुष्कर्म करता था, उनसे खुद को ‘अब्बू’ (पिता) कहलवाता था। इसकी वजह भी थी। ऐसा इसलिए करता था, ताकि किसी को शक न हो। प्यारे लड़कियों के घर भी जाता था और लड़कियों के माता-पिता का भरोसा जीतने के लिए उनके घरों में होने वाले पूजा-पाठ में शामिल होने पहुंचता था।
15 जुलाई को श्रीनगर से किया था गिरफ्तार
पुलिस ने प्यारे के विदेश भागने की संभावनाओं को देखते हुए उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर रखा था। उसकी तलाश में पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही थी। 14 जुलाई को प्यारे के जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में होने की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने स्थानीय पुलिस से संपर्क कर 15 जुलाई को उसे गिरफ्तार किया था। प्यारे मियां आष्टा में अपनी गाड़ी छोड़कर टैक्सी लेकर इंदौर चला गया था। यहां से फ्लाइट से पहले दिल्ली और फिर फ्लाइट से ही श्रीनगर पहुंचा था। यहां से वह किसी तरह विदेश भागने की फिराक में था।
0