Shivraj Singh Chauhan | Madhya Pradesh Highway Projects Updates; Nitin Gadkari To Launch 45 Road Projects Worth Rs 11 Thousand 427 Crore | राज्य को 11 हजार 427 करोड़ की 45 सड़क परियोजनाओं की सौगात, भोपाल में लालघाटी से मुबारकपुर तक 8 किमी सिक्स लेन का लोकार्पण

Shivraj Singh Chauhan | Madhya Pradesh Highway Projects Updates; Nitin Gadkari To Launch 45 Road Projects Worth Rs 11 Thousand 427 Crore | राज्य को 11 हजार 427 करोड़ की 45 सड़क परियोजनाओं की सौगात, भोपाल में लालघाटी से मुबारकपुर तक 8 किमी सिक्स लेन का लोकार्पण


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Shivraj Singh Chauhan | Madhya Pradesh Highway Projects Updates; Nitin Gadkari To Launch 45 Road Projects Worth Rs 11 Thousand 427 Crore

भोपाल18 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मध्य प्रदेश को 45 सड़क परियोजनाओं की मंगलवार का सौगात दी गई है। इसमें 26 योजनाओं का लोकार्पण और 19 योजनाओं का शिलान्यास किया गया है।

  • भोपाल से सांची 54 किलोमीटर नेशनल हाइवे-146 को टू लेन किया जाएगा
  • कोरोना होने के बाद भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जुड़े पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर गोपाल भार्गव

मध्य प्रदेश को मंगलवार को 11 हजार 427 करोड़ रुपए की 45 सड़क परियोजनाओं की सौगात मिली है। इसमें भोपाल में लालघाटी से मुबारकपुर तक 8 किमी सिक्स लेन का लोकार्पण किया गया। इसमें श्रृंगार चोली आरओबी भी शामिल है। इसमें 374 करोड़ रुपए की लागत आई है और ये नेशनल हाइवे 46 का हिस्सा है। इसके साथ भोपाल से सांची 54 किलोमीटर नेशनल हाइवे-146 टू लेन का लोकार्पण भी कर दिया गया। इसके निर्माण में 305 करोड़ रुपए का खर्च हुआ है।

मंगलवार को केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री थावरचंद गेहलोत और नरेंद्र सिंह तोमर और कोरोना से पीड़ित एमपी के पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव जुड़े। आज 26 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण और 19 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया है। कुल 1,361 किलोमीटर लंबी 45 सड़क परियोजनाओं की सौगात मिली है। ज्यादातर परियोजनाएं भारतमाला प्रोजेक्ट से जुड़ी हैं।

0



Source link