धार33 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- धार में मां व बेटे को संक्रमण, निसरपुर ब्लॉक के पिपलिया में सर्वाधिक 11 लोग चपेट में आए
धार जिले में 24 घंटे में पहली बार 56 नए केस सामने आए हैं। इनमें धार के तीन लोगों को संक्रमण की पुष्टि की गई है। जिले में निसरपुर ब्लॉक के पिपलिया में 11 लोग संक्रमण की चपेट में आए हैं। धार में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 772 हो गई है। मंगलवार को सुबह की रिपोर्ट में जिले के कुक्षी में 2, सरदारपुर, सादलपुर, सुनारखेड़ी, बदनावर, पिपलूद, लबरावदा, लेबड़ और गंधवानी में एक-एक मरीज सामने आया है। 21 लोगों ने कोरोना को हराया, जिन्हें डिस्चार्ज किया गया। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार धार में मां-बेटे सहित 3 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें दीनदयालपुरम की 55 साल की महिला और उसके बेटे को संक्रमण की पुष्टि की गई है। पूर्व पॉजिटिव बेटी से मां-और भाई को संक्रमण लगने का अनुमान है। इसी तरह चिंतामन गणेश क्षेत्र में रहने वाली महिला को भी पॉजिटिव पाया है। उसे अपने पति से संक्रमण लगने की संभावना है।
पीपलिया में दो दिन में 14 लोग संक्रमित
निसरपुर ब्लॉक के पीपलिया में 11 लोग संक्रमण की चपेट में आए हैं। दो दिन में यहां पॉजिटिव मरीजों की संख्या 14 हो गई है। गौरतलब है कि यहां से अधिकांश लोगों का कुक्षी आना-जाना होता है। यहां पूर्व पॉजिटिव व्यक्ति से भी पड़ोसी और रिश्तेदारों को संक्रमण लगने की संभावना है।
एसडीएम ने किया निरीक्षण
कोरोना संक्रमण के बढ़ते स्वरूप को देखते हुए कोविड सीसीसी सेंटर्स, क्वारेंटाइन सेंटर्स, कोविड आईसीयू जिला चिकित्सालय की नियमित निगरानी की जा रही है। मंगलवार को एसडीएम सत्यनारायण दर्रो, राजस्व विभाग की टीम, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने निरीक्षण किया। धरावरा क्वारंेटाइन सेंटर, एकलव्य सिसीसी के अलावा कोविड आईसीयू के आसपास जो कंस्ट्रक्शन हो रहा है उसमें तेज़ी लाने के निर्देश दिए।
0