Bhopal police come with five minors seals beloved Mian’s house in Lalaram Nagar | पांच नाबालिगों के साथ आई भोपाल पुलिस लालाराम नगर में प्यारे मियां का घर सील

Bhopal police come with five minors seals beloved Mian’s house in Lalaram Nagar | पांच नाबालिगों के साथ आई भोपाल पुलिस लालाराम नगर में प्यारे मियां का घर सील


इंदौर3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

इनमें पलासिया इलाके के लालाराम नगर स्थित मकान और सेवा सरदार नगर स्थित तीन मंजिला भवन में ग्लास पार्टी, न्यूड डांस और अश्लील कृत्य करवाए जाने की बातें पुलिस को बताई हैं।

  • पार्टियों में गुंडे-बदमाशों के साथ कई कारोबारी और वकील तक होते थे
  • यौन शोषण के आरोप में भोपाल की जेल में बंद है प्यारे

नाबालिग लड़कियों से यौन शोषण के मामले में आरोपी भोपाल के प्यारे मियां के जेल जाने के बाद मंगलवार को भोपाल पुलिस का एक दल इंदौर आया। प्यारे मियां का शिकार बनी पांच नाबालिग लड़कियों को टीम अपने साथ लेकर आई। भोपाल पुलिस की महिला थाना प्रभारी अजीता नायर ने बताया कि प्यारे मियां भोपाल सेंट्रल जेल में बंद है। पांचों नाबालिगों ने अपने कथन में इंदौर स्थित अड्डों की सूचना दी थी। इनमें पलासिया इलाके के लालाराम नगर स्थित मकान और सेवा सरदार नगर स्थित तीन मंजिला भवन में ग्लास पार्टी, न्यूड डांस और अश्लील कृत्य करवाए जाने की बातें पुलिस को बताई हैं। पीड़िताओं ने बताया कि प्यारे मियां उन्हें लालाराम नगर स्थित बंगले पर लाता था, यहां इंदौर के बड़े गुंडे-बदमाश, व्यापारी, प्राॅपर्टी कारोबारी, एडवोकेट मित्र शराबखोरी करते थे। फिर उनके सामने न्यूड डांस कराया जाता था। कुछ लोग नशा करने के बाद उनका शोषण भी करते थे। तीन युवतियों के बयान के आधार पर पलासिया पुलिस ने प्यारे मियां पर यौन शोषण व अन्य धाराओं में तीन केस दर्ज किए हैं। पुलिस ने वीडियो रिकॉर्डिंग भी की है।

पीड़िताओं को भी आरोपी के मकान पर ले गई टीम, दस्तावेज और अन्य सामग्री जब्त

आरोपी प्यारे मियां के लालाराम नगर स्थित घर को खोलकर सर्च करने के बाद भोपाल पुलिस टीम ने पीड़िता नाबालिग के साथ पूरे घर की सर्चिंग की वीडियोग्राफी करवाई। फिर पूरी कार्रवाई के बाद उसके घर को सील कर खुद का ताला डाला और चाबी पलासिया पुलिस को सौंप दी। प्यारे के इस बंगले मंे पुलिस को नीचे एक दुकान शटर लगी मिली। उसमें अंदर से कांच के ग्लास थे और वह बार काउंटर स्टाइल में थी। इसके अलावा दूसरी मंजिल पर उसने बारनुमा काउंटर बना रखा था, जिसमें पार्टी के दौरान महंगी शराब की बोतलें सजाई जाती थी। इसके अलावा एक स्कूटी और थर्मोकोल का एक बॉक्स जिसमें कुछ कंबल, चादरें, कपड़े व अन्य सामान घर से जब्त किया है।

सेवा सरदार नगर के घर में होती थी ग्लास पार्टियां

सूत्रों के मुताबिक प्यारे मियां का 9-डी सेवा सरदार नगर में ‘मोहिनी’ नाम से भी एक ठिकाना पुलिस को पता चला है। तीसरी मंजिल पर प्यारे मियां ने नाबालिग लड़कियों को लाकर न्यूड व ग्लास पार्टियां की थी। पार्टियों में मिल क्षेत्र के गुंडे उनके प्रबंधक, व्यापारी व अन्य प्रॉपर्टी कारोबारी शामिल होते थे। प्यारे मियां की पार्टियों के लिए इंदौर में प्रियंका नामक एक युवती अरेजमेंट करवाती थी। इसमें नाबालिग लड़कियों को कांच के एक ऐसे ग्लास हाउस में रखा जाता था जहां वे बाहर बैठने वालों को नहीं देख सकती थीं, लेकिन बाहर बैठने वाले उन्हें देख सकते थे। युवतियों की डांस पार्टियां करवाने वाले एक युवक की भी तलाश है, जिसने प्यारे के इन बंगलों में पार्टियों के लिए युवतियां उपलब्ध कराई हैं।

0



Source link