हरदा3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- किसान कांग्रेस ने नकली खाद बीज बेचने वालों पर कार्रवाई की मांग की
पीला मोजेक, तना छेदक और अन्य बीमारियों के कारण सोयाबीन की फसल खराब हो गई है। सभी पटवारी हल्का के गांव में सर्वे कराने की मांग की। आरबीसी 64 के तहत किसानों को राहत बीमा मुआवजा दिया जाएं। इन सभी मांगों को लेकर किसान कांग्रेस राजीव गांधी पंचायती राज संगठन ने किसानों के साथ प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत टाले ने कहा कि मक्का, ज्वार, सोयाबीन, मूंग, उड़द, अरहर तेज बारिश में जलभराव की प्रकोप एवं प्राकृतिक आपदा से नष्ट हो गई है। ऐसे में हर गांव में सर्वे कराकर किसानों को मुआवजा दें। बिजली बिल माफ किए जाएं व अन्य सहायता शासन प्रशासन करें। प्रदेश सचिव मोहन साईं ने कहा कि जिले में इस साल नकली कीटनाशक खाद बीज का बड़े पैमाने पर असर दिख रहे है। किसानों ने शिकायतें भी की लेकिन कृषि विभाग ने कार्रवाई नहीं की। उन्होंने ऐसे किसानों को मदद देने वह विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष रविशंकर शर्मा ने सभी सहकारी समितियों द्वारा किसानों को खरीफ और रबी सत्र के लिए खाद व कीटनाशक का वितरण तुरंत करने की मांग की। कांग्रेस जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पंवार ने कहा कि खरीफ वर्ष 2019 की फसल बीमा राशि देने, 2019-20 में समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने वाले किसानों को सीएम की घोषणा अनुसार बोनस राशि देने की मांग की। कांग्रेस ने पूर्व सीएम कमलनाथ द्वारा घोषित किसानों की दो लाख रुपए तक की कर्ज माफी की राशि केसीसी खाते में जमा करने, वर्ष 2020 में हुए गर्मी के मूंग को मंडी में बेचने वाले किसानों को भावांतर की राशि देने की मांग की। कांग्रेस ने चौकड़ी सोसाइटी को चना बेचने वाले किसानों को भुगतान करने सहकारिता विभाग के दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई करने, सुल्तानपुर वेयरहाउस को सील करने की मांग की।
0