IPL2020: Know the full player list of Kings XI Punjab | IPL2020: ये है इस बार किंग्स इलेवन पंजाब की पूरी टीम, इन पर होगा जीत का दारोमदार

IPL2020: Know the full player list of Kings XI Punjab | IPL2020: ये है इस बार किंग्स इलेवन पंजाब की पूरी टीम, इन पर होगा जीत का दारोमदार


नई दिल्ली: किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)में टेलेंटेड क्रिकेटर्स की मौजूदगी वाली फ्लॉप टीम का दर्जा दिया जाता है. आईपीएल के महज 2 सीजन छोड़कर कभी ये टीम मैच विजेता की तरह खेलती दिखाई नहीं दी. लेकिन इस बार टीम में दिखाई दे रहा युवा क्रिकेटर्स का संगम लगता है कि कुछ नया परिणाम दिखाएगा.

कैसा रहा है अब तक का सफर
किंग्स इलेवन की टीम ने आईपीएल के पहले सीजन में सेमीफाइनल तक पहुंचकर धमाकेदार शुरुआत की थी, लेकिन इसके बाद वह फ्लॉप शो की तरफ ही रही. टीम को हर सीजन में अपने प्रबंधन में बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा की मौजूदगी के चलते आसानी से स्टार एट्रेक्शन मिलता रहा है, लेकिन महज एक 2014 के सीजन में फाइनल खेलने को छोड़ दें तो किंग्स इलेवन के लिए 5वें स्थान से ऊपर चढ़ना ही सबसे कठिन टारगेट है. अब तक किंग्स के खाते में 176 मैच में 80 जीत और 94  हार दर्ज हैं. हालांकि किंग्स अपने दोनों टाई मैच जीतने में सफल रही है. उसका जीत प्रतिशत 46.02 का है.

 

 

A post shared by Kings XI Punjab (@kxipofficial) on

इन पर रहेगा बल्लेबाजी का दारोमदार
किंग्स इलेवन पंजाब को सबसे बड़ी उम्मीद तो ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लैन मैक्सवेल से ही रहेगी, जिन्हें इस सीजन के लिए टीम ने 10.75 करोड़ रुपये की बड़ी रकम देकर दोबारा खरीदा है. मैक्सवेल ने पिछले साल मानसिक स्वास्थय खराब होने के चलते आईपीएल से नाम वापस ले लिया था. लेकिन इस 31 वर्षीय विस्फोटक खिलाड़ी पर टीम का बहुत कुछ दारोमदार रहेगा. मैक्सवेल अब तक आईपीएल के 69 मैच में रन तो 1,397 ही बना पाए हैं, लेकिन उनका 161.13 का स्ट्राइक रेट किसी भी टीम की गेंदबाजी को ध्वस्त कर सकता है. 

मैक्सवेल के बाद टीम के कप्तान केएल राहुल का नंबर है, जो पिछले दो साल से इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे  बेहतरीन टी20 बल्लेबाजों में से एक के तौर पर उभरे हैं. राहुल 67 मैच में 1977 रन बना चुके हैं. टी20 क्रिकेट के बादशाह क्रिस गेल भी टीम में हैं, लेकिन 125 मैच में 151.02 के जबरदस्त स्ट्राइक रेट से 4,484 रन बना चुके गेल की फॉर्म पर बहुत कुछ निर्भर करेगा. इतना तय है कि जिस दिन गेल मूड में होंगे, उस दिन किंग्स इलेवन सही मायने में राजा जैसी दिखेगी. 77 मैच में 1266 रन बना चुके मयंक अग्रवाल, इस बार घरेलू क्रिकेट में जबरदस्त फॉर्म में रहे सरफराज खान, 97 मैच में 1529 रन वाले मनदीप सिंह और 69 मैच में 1464 रन बना चुके करुण नायर बल्ले से टीम की उम्मीदों के केंद्र में रहेंगे.

 

 

A post shared by Kings XI Punjab (@kxipofficial) on

गेंदबाजी में इन पर रहेंगी निगाहें
गेंदबाजी के लिहाज से देखा जाए तो सभी की निगाहें वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शेल्डन कॉटरैल पर टिकी होंगी. अपने बेस प्राइस से करीब 17 गुना ज्यादा रकम में लिए गए कॉटरैल इस बार अपना आईपीएल डेब्यू करेंगे. टीम की गेंदबाजी के सूत्रधार तो 51 मैच में 40 विकेट ले चुके मोहम्मद शमी ही रहेंगे. तेज गेंदबाजी में उनका साथ देने के लिए न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर जिमी नीशाम, 6 मैच में 7 विकेट ले चुके दक्षिण अफ्रीका के हेरडस विलजॉन और इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन भी मौजूद रहेंगे.

स्पिन गेंदबाजी की जिम्मेदारी 22 मैच में 12 विकेट ले चुके ऑलराउंडर कृष्णप्पा गौतम, 22 मैच में 15 विकेट ले चुके मुरुगन अश्विन और 16 मैच में 17 विकेट ले चुके अफगानिस्तान के मुजीब उर रहमान की रहेगी. लेकिन सभी की निगाहें अंडर-19 लेग स्पिनर रवि विश्नोई पर भी टिकी होंगी, जिन्हें बेस प्राइस से बहुत ज्यादा रकम देकर खरीदा गया है.

 

 

A post shared by Kings XI Punjab (@kxipofficial) on

नीलामी में खूब खर्चा है पैसा इस बार
किंग्स इलेवन के प्रबंधन ने टीम को बेहतर बनाने के लिए नीलामी में खिलाड़ियों पर खूब पैसा खर्च किया है. मैक्सवैल के लिए 10.75 करोड़ रुपये तो कॉटरैल के लिए बेस प्राइस 50 लाख रुपये से 17 गुना ज्यादा 8.5 करोड़ रुपये की रकम दी है टीम ने. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन को 3 करोड़ रुपये में खरीदा है. लेकिन सबसे ज्यादा शोर मचा लेग स्पिनर रवि विश्नोई को 2 करोड़ रुपये में खरीदने को लेकर, जो अपना आईपीएल डेब्यू करेंगे.

इसके अलावा दीपक हुड्डा और जिमी नीशाम के लिए 50-50 लाख रुपये खर्च किए गए हैं. प्रभसिमरन सिंह को 55 लाख रुपये तो इशान पोरेल और तेजिंदर ढिल्लो को 20-20 लाख रुपये में लिया गया है. गौतम और सुचित को भी टीम ने दोबारा खरीदा है. टीम ने कुल 9 क्रिकेटर लेने के लिए अपने पर्स से 26.20 करोड़ रुपये का चेक काटा है.

यह रहेगी किंग्स इलेवन की पूरी टीम इस बार
केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, करुण नायर, मनदीप सिंह, रवि विश्नोई, ग्लैन मैक्सवैल, शेल्डन कॉटरैल, हेडरस विलजॉन, मोहम्मद शमी, जिमी नीशाम, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, मुजीब उर रहमान, क्रिस जॉर्डन, के गौतम, ए सुजित, दर्शन नालकांडे, सरफराज खान, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बरार, मुरुगन अश्विन, इशान पोरेल, तेजिंदर ढिल्लो, प्रभसिमरन सिंह.





Source link