Madhya Pradesh Martyr Jawan Manish Carpenter Funeral Updates; Three People Injured as Roof Collapsed In Rajgarh | शहीद को अंतिम विदाई देने छतों पर चढ़े युवा; नारे लगाते समय कमजोर छत टूटकर ढही, साथ में कई लोग नीचे गिरे, तीन घायल

Madhya Pradesh Martyr Jawan Manish Carpenter Funeral Updates; Three People Injured as Roof Collapsed In Rajgarh | शहीद को अंतिम विदाई देने छतों पर चढ़े युवा; नारे लगाते समय कमजोर छत टूटकर ढही, साथ में कई लोग नीचे गिरे, तीन घायल


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Madhya Pradesh Martyr Jawan Manish Carpenter Funeral Updates; Three People Injured As Roof Collapsed In Rajgarh

राजगढ़28 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

राजगढ़ के खुचनेर में शहीद को अंतिम विदाई देने हजारों लोग पहुंचे। इस दौरान एक कमजोर छत पर कई लोग चढ़ गए और वह टूटकर ढह गई।

  • कश्मीर में आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हुए राजगढ़ के मनीष कारपेंटर की अंतिम यात्रा में पहुंचे थे लोग

शहीद सैनिक मनीष कारपेंटर की अंतिम यात्रा में हजारों की संख्या में लोग अंतिम विदाई देने पहुंचे। इस दौरान एक बारिश की वजह से एक कमजोर छत पर ज्यादा संख्या में युवक चढ़ गए। भीड़ बढ़ती गई तो कमजोर छत टूटकर ढह गई, जिसके साथ युवक भी नीचे गिर पड़े। इससे तीन युवकों को चोटें आई हैं। एक युवक के पैर में फ्रैक्चर बताया जा रहा है। ये लोग कश्मीर में आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हुए राजगढ़ के मनीष कारपेंटर की अंतिम यात्रा में पहुंचे थे।

बुधवार को मनीष की पार्थिव देह भोपाल से आर्मी ट्रक में राजगढ़ के खुजनेर लाई गई। जहां पर अपने वीर सपूत के अंतिम दर्शनों के लिए भारी संख्या में लोगों का हुजूम जमा हो गया, शहीद मनीष के घर के पास खाली पुराने मकान की छत पर बड़ी संख्या में युवा चढ़ गए, जिससे छत अचानक ढह गई, जिससे छत के हिस्से के साथ लोग नीचे जा गिरे। हालांकि इस हादसे में तीन लोग घायल हुए है। खुजनेर में पुराने मकान की छत पर ज्यादा भीड़ जमा होने से ये हादसा हुआ है।

0



Source link