PHOTOS : मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री के इलाके में ये है विकास की सेहत | raisen – News in Hindi

PHOTOS : मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री के इलाके में ये है विकास की सेहत | raisen – News in Hindi


सांची सीट पर उपचुनाव होना है. मतदाताओं ने इस बार तयकर लिया है-रोड नहीं तो वोट नहीं

रायसेन.मध्यप्रदेश के रायसेन (RAISEN) जिले के सांची विधानसभा क्षेत्र के विकास का हाल ये तस्वीरें बयां कर रही हैं. ये इलाका प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री (Health minister) डॉ प्रभुराम चौधरी का है.

रायसेन.मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के सांची विधानसभा क्षेत्र में आज भी कई गांवों में सड़क और नदी पर पुल नहीं हैं.

इस इलाके के लोगों के लिए बारिश के दिनों में ये रास्ते पार करना ज़िंदगी के इम्तिहान से कम नहीं है. बारिश के 4 महीने में तो मानों इनका जीना दूभर हो जाता है.

ये तस्वीरें रायसेन की ग्राम पंचयात गीदगढ़ की हैं. ये रास्ता इलाके के तीन गांव को जोड़ता है. एक गांव की आबादी करीब 2 हजार है. 3 गांव के लोग इसी तरह कीचड़ में गुजर कर जाते हैं. रॉड ओर पुल नहीं होने के कारण गांव वालों ने नदी पर पटरी डाल कर टेम्परेजी पुल बना लिया है. नदी उफान पर होने पर बच्चे, बुजुर्ग और सभी लोग इस पुल से इसी तरह निकलते है. कई बार यहां पुल से गुजरते वक्त हादसे भी हो गए हैं. पैर या नजर इधर उधर हुई और लोग गहरे पानी में जा गिरते हैं.

ये विधानसभा क्षेत्र एमपी के स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी का है.ग्रामीणों का कहना है यहां मंत्री-नेता सिर्फ चुनाव के समय आते हैं. अब यहां उपचुनाव होना है. गांव वालों ने तय कर लिया है कि अगर रोड नहीं तो वोट नहीं. (रायसेन से देवराज दुबे की रिपोर्ट)





Source link