Six-foot-tall horse, snake caught after an hour’s blast, the people of the colony came in panic after seeing such a big snake | एक घंटे की धमाचौकड़ी के बाद पकड़ा गया छह फीट लंबा घोड़ा पछाड़ सांप, इतना बड़ा सांप देख दहशत में आ गए कालोनी के लोग

Six-foot-tall horse, snake caught after an hour’s blast, the people of the colony came in panic after seeing such a big snake | एक घंटे की धमाचौकड़ी के बाद पकड़ा गया छह फीट लंबा घोड़ा पछाड़ सांप, इतना बड़ा सांप देख दहशत में आ गए कालोनी के लोग


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Six foot tall Horse, Snake Caught After An Hour’s Blast, The People Of The Colony Came In Panic After Seeing Such A Big Snake

भोपाल15 मिनट पहले

भोपाल की राजधानी की नई जेल के सामने बने पतंजलि परिसर में हंगामा मच गया, जब लोगों ने छह फीट लंबा घोड़ा पछाड़ सांप देखा।

  • राजधानी की नई जेल के सामने बने पतंजलि परिसर में सांप घुसने से हंगामा मच गया
  • लोगों ने नगर निगम को फोन करके विशेषज्ञों को बुलाया, उन्होंने एक घंटे में पकड़ा

राजधानी की नई जेल के सामने बने पतंजलि परिसर में आज उस वक्त हंगामा मच गया, जब एक सांप कैंपस में घुस आया। रहवासियों ने नगर निगम कॉल करके सर्प विशेषज्ञ को बुलाया और एक घंटे की मशक्कत के बाद सर्प विशेषज्ञ उस सांप को काबू में कर पाएं।

सांप उस कैंपस में निकला, जहां पर करीब 700 परिवार रहते हैं।

परिसर में रहने वाले कुंवर प्रसाद ने बताया कि यहा 1100 से फ्लैट है, जिनमें करीब 700 परिवार रहते हैं। आज दोपहर 12 बजे एक सांप अचानक 24 नंबर ब्लॉक की सीढ़ियों पर दिखाई दिया। यहां रहने वालों ने जब थोड़ा शोर मचाया तो सांप वहीं पर रखी हुई लकड़ियों में घुस गया। इसके बाद कुंवर प्रसाद ने नगर निगम कॉल करके इसकी सूचना दी। थोड़ी देर बाद सर्प विशेषज्ञ असलम खान मौके पर पहुंचे और उन्होंने लकड़ियां हटाकर सांप को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन सांप काफी चालाक था और तेजी से वह गार्डन में घुस गया।

भोपाल में करीब छह फीट के सांप को एक्सपर्ट ने पकड़ लिया।

भोपाल में करीब छह फीट के सांप को एक्सपर्ट ने पकड़ लिया।

पीछा करते हुए असलम खान वहां पहुंचे तो केवल उसकी पूंछ दिखाई दे रही थी। पूंछ के सहारे पूरे सांप को खींचा और बड़ी मुश्किल से काबू करके उससे बोरी में डाला। इस पूरी प्रक्रिया में करीब एक घंटे का समय लग गया। असलम खान ने बताया कि यह घोड़ा-पछाड़ है और काफी खतरनाक होता है। यह अपने शिकार को पहले जकड़ता है, पटकता है और फिर उसको खाता है। इस इस सांप के बारे में बताया जाता है कि घोड़े की तरह करीब 12 फीट तक उछल जाता है। गौरतलब है कि पतंजलि परिसर के पास ही राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय जहां घने पेड़ हैं और यहीं से अक्सर सांप निकल कर कैंपस में आ जाते हैं।

0



Source link