मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ.
मध्य प्रदेश विधानसभा (Madhya Pradesh Assembly) के तीन दिवसीय सत्र में स्पीकर (Speaker) और डिप्टी स्पीकर (Deputy Speaker) का चुनाव भी किया जाना है.
आज मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj से निवास पर पूर्व मु्ख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने सौजन्य भेंट की। pic.twitter.com/MHxBbhEMes
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) August 27, 2020
सत्र के दौरान होगा स्पीकर का चुनाव21 सितंबर से शुरू होने वाले तीन दिवसीय मध्य विधानसभा सत्र में स्पीकर और डिप्टी स्पीकर का चुनाव भी किया जाना है. संभावना जताई जा रही है कि इस सत्र के दौरान बजट सहित अन्य कई विधेयक पास कराए जा सकते हैं. पास होने वाले संभावित विधेयक और बजट को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहार और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बीच यह मुलाकात हुई है. उल्लेखनीय है कि 21 अगस्त को विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह की तरह से अधिसूचना जारी की गई थी. जिसमें यह जानकारी दी गई थी कि विधानसभा का सातवां सत्र 21 सितंबर से शुरू होकर 23 सितंबर तक चलेगा.
कोरोना के चलते रद्द हो गया था सत्र
विधानसभा का पिछला सत्र 24 मार्च को आयोजित किया गया था. इस सत्र से पहले, कांग्रेस के 22 विधायकों ने इस्तीफा देकर शिवराज सिंह चौहान पर भरोसा जताया था. जिसके चलते, कमलनाथ सरकार अल्पमत में आ गई थी. 23 मार्च को शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली औ 24 मार्च को आयोजित विशेष सत्र में उन्होंने अपना बहुमत साबित किया था. इसके बाद, 20 जुलाई से विधानसभा सत्र प्रस्तावित था, लेकिन कोरोनो के चलते इस सत्र को रद्द कर दिया गया था.