जीएसटी लागू होने से पहले टैक्स चोरी और आमदनी छुपाने के लिए पूरे महाकौशल अंचल में हवाला कारोबार जमकर फला फूला था
मुनाफे के लालच में सरकार को चपत लगाकर जीएसटी (GST) चोरी करने वालों ने जमकर चांदी काटी.जीएससी विभाग के बीते 17 महीनों की रिपोर्ट (REPORT) पेश करने के बाद कई बड़े खुलासे हुए हैं. हैरत की बात है कि जीएसटी लागू हो जाने के बाद भी बोगस या फिर शेल कंपनियों के द्वारा करोड़ों के वारे न्यारे किए गए.
व्यापारियों की टैक्स चोरी पर नज़र
बेशक कार्रवाई इनमें से सिर्फ 153 फर्म पर ही की गयी लेकिन इनका बड़ा जाल देश भर में फैला हुआ है. स्टेट जीएसटी के ज्वाइंट कमिश्नर सुनील मिश्रा ने बताया कि विभाग की इन 8 जिलों में टैक्स चोरी करने वालों पर पैनी नजर है. अब जब अनलॉक के बाद फिर व्यापार पटरी पर दौड़ पड़ा है तो उसके बाद भी छिंदवाड़ा और जबलपुर में 8 बड़ी कर चोरी के मामले सामने आए हैं. स्पष्ट है कि जीएसटी को लेकर व्यापारियों का एक बड़ा गिरोह टैक्स चुराने में ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहा है.
टैक्स सिस्टम की जटिलताटैक्स चोरी और बोगस कंपनियों के ज़रिए व्यापार चलाने के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इसके पीछे व्यापारी ये वजह बताते हैं कि टैक्स की जटिलता के कारण ये समस्या खड़ी हो रही है. व्यापारियों का कहना है सिंगल टाइम टैक्स योजना अगर लागू होती है तो इससे टैक्स चोरी पर पूरी तरह रोक लग सकती है. सिंगल पॉइंट एंड सिंगल टाइम टैक्स की ओर अगर सरकार ध्यान देगी तो ना केवल इससे व्यापार प्रगति करेगा बल्कि चोरी जैसे संगीन मामलों में भी अप्रत्याशित कमी आ सकती है.
हवाला कांड
जीएसटी लागू होने से पहले टैक्स चोरी और आमदनी छुपाने के लिए पूरे महाकौशल अंचल में हवाला कारोबार जमकर फला फूला था. कटनी से लेकर जबलपुर और दिल्ली के बीच उजागर हुआ हवाला कांड पार्ट 2 किसी से छुपा नहीं है. बहरहाल जीएसटी लागू करने के पीछे सरकार की मंशा को पलीता लगा रहे टैक्स चोरों पर लगाम बेहद जरूरी है.