Case Registered Agaisnt Indore Lakshmi Bai Mandi Secretary Mansingh Munia For Celebratory Firing During Flag Hoisting | लक्ष्मी बाई मंडी सचिव सहित तीन पर केस दर्ज, 15 अगस्त को झंडा वंदन के दौरान किया था लाइसेंसी बंदूक से हर्ष फायर

Case Registered Agaisnt Indore Lakshmi Bai Mandi Secretary Mansingh Munia For Celebratory Firing During Flag Hoisting | लक्ष्मी बाई मंडी सचिव सहित तीन पर केस दर्ज, 15 अगस्त को झंडा वंदन के दौरान किया था लाइसेंसी बंदूक से हर्ष फायर


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Case Registered Agaisnt Indore Lakshmi Bai Mandi Secretary Mansingh Munia For Celebratory Firing During Flag Hoisting

इंदौर20 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मंडी सचिव का हर्ष फायर करते हुए वीडियो पुलिस के पास पहुंचा था।

  • मंडी सचिव मानसिंह के साथ नारायण सिंह और भोला प्रसाद के खिलाफ केस दर्ज किया गया है
  • बुधवार को जन्मदिन के जश्न के दौरान हर्ष फायर करने वाले युवक को भी गिरफ्तार किया गया है

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लक्ष्मी बाई मंडी में हर्ष फायर करना मंडी सचिव सहित तीन लोगों को भारी पड़ गया है। पुलिस ने मामले में वीडियो सामने आने के बाद आर्म्स एक्ट में केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद बंदूक जब्ती सहित अन्य कार्रवाई की जाएगी।

एरोड्रम पुलिस के अनुसार 15 अगस्त काे लक्ष्मी बाई मंडी में मंडी स्टाफ द्वारा हर्ष फायर किया गया था, उस संबंध में शिकायत मिली थी। शुरुआती जांच में पाया गया कि लाइसेंसी बंदूक से तीन लोगों ने फायर किया था। मामले में आर्म्स एक्ट के तहत लक्ष्मी बाई मंडी सचिव मानसिंह के साथ नारायण सिंह और भोला प्रसाद के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

हर्ष फायर के दौरान मंडी प्रांगण में पदाधिकारी लोग मौजूद थे।

हर्ष फायर के दौरान मंडी प्रांगण में पदाधिकारी लोग मौजूद थे।

ऐसे ही मामले में बुधवार को एक युवक को किया था गिरफ्तार
द्वारकापुरी के ऋषि नगर में 23 अगस्त को हर्ष फायर मामले में पुलिस ने 37 साल के सिकंदर लोधा निवासी छत्रपति शिवाजी नगर सेक्टर विदुर नगर को पकड़ा है। सिकंदर के रिश्तेदार 20 साल के बृजेश लोधा निवासी ऋषि नगर का जन्मदिन 23 अगस्त को था। इस पर सिकंदर ने 27 साल के हेमंत वर्मा निवासी अहिर खेड़ी कला के साथ बृजेश का जन्मदिन अपने घर के सामने मनाया। यहां पर एक्टिवा पर रखकर केट काटकर जन्मदिन सेलिब्रेट किया गया। केक काटने के पहले सिकंदर ने अपनी लाइसेंसी राइफल से हवाई फायर किया। इसका वीडियो वहां मौजूद किसी युवक ने बना लिया और पुलिस तक पहुंचा दिया। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी के कब्जे से एक राइफल उसका लाइसेंस, एक खाली खोखा और चार जिंदा कारतूस जब्त किए।

0



Source link