नई दिल्ली: क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग आईपीएल का आगाज होने में कुछ ही वक्त बचा है. सभी टीमें यूएई पहुंच चुकी है और जल्द से जल्द अभ्यास शुरू करने की कोशिश में है. कोलकाता नाईटराइडर्स टीम आज से अपना अभ्यास शुरू करने मैदान पर उतरेगी लेकिन उससे पहले शाहरुख खान की टीम को बड़ा झटका लगा है. कोलकाता नाईट राइडर्स टीम में शामिल इंग्लैंड क्रिकेटर हैरी गर्ने (Harry Gurney) आगामी आईपीएल से बाहर हो गए हैं.
यह भी पढ़ें- जब कुलदीप और चहल ने किया शिखर धवन पर मजेदार कमेंट, तो ‘गब्बर’ ने दिया ये जवाब
टीम के स्टार गेंदबाज हैरी गर्ने ने खुद इसकी पुष्टि कि है, उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा है कि ‘मैं आईपीएल 2020 में शामिल नहीं हो सकूंगा, मेरी सर्जरी की वजह से मै आईपीएल नहीं खेल सकूंगा.’ हैरी ने सोशल मीडिया पर कोलकाता नाईट राइडर्स टीम को टाइटल के लिए शुभकामनाएं भी दी है.
Very sad to have been ruled out of @VitalityBlast and @IPL but surgery was sadly the only option. Good luck @trentbridge and @KKRiders pic.twitter.com/YpyYgarruu
— Harry Gurney (@gurneyhf) August 26, 2020
बता दे की कंधें की चोट के चलते हैरी का का ऑपरेशन होगा, जो इस समय सबसे ज्यादा जरूरी है. 2019 में हैरी ने केकेआर के लिए अहम भूमिका निभाई थी, उन्होंने पिछले सीजन 8 मुकाबले में केकेआर के लिए 7 विकेट चटकाए थे, राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में वह मैन ऑफ द मैच भी रहे थे.
केकेआर टीम की कमान दिनेश कार्तिक के हाथों में है, वहीं टीम में आंद्रे रुसेल जैसे विस्फोटक बल्लेबाज शामिल है। टीम में सुनील नारायण जैसे आल राउंडर क्रिकेटर, लुकी फर्ग्युसन और कुलदीप यादव जैसे गेंदबाज शामिल है, ऐसे में हैरी का टीम में होना टीम को और भी मजबूत बनाता था, ऐसे में उनका टीम से बाहर निकलना बेहद बुरी खबर है.